करवा चौथ को लेकर बाजार में दिखाई दी रौनक, महिलाओ ने जमकर की खरीदारी
सुसनेर। कार्तिक कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को मनाया जाने वाला करवा चौथ का व्रत इस बार खास है। व्रत के दौरान विशेष योग बनने से व्रती महिलाओं के लिए यह विशेष फलदायी होगा। इस व्रत के दोरान सर्वार्थ शिव योग लग रहा है जिसे शिव वास या शिव काल भी कहा जाता है। शिवयोग में कोई भी त्योहार मनाने से उसका लाभ दो गुना हो जाता है। इस व्रत को लेकर महिलाओं ने तैयारियां कर ली है। एक दिन पूर्व मंगलवार को बाजार में ग्राहकों की अच्छी भीड़ दिखाई दी। पूजन सामग्री के साथ पूजन का पन्ना आदि की दुकानो पर भी महिलाओ के द्वारा करवो की खरीदी की गई। इसके अलावा कपडे व आभुषणो की खरीदी भी महिलाओ के द्वारा की गई अब आज वे सोलह श्रृंगार कर शाम के समय चांद का दिदार कर अपने पति के हाथो से करवे से पानी पीकर अपना व्रत पूर्ण करेगी। पंडित गोविन्द शर्मा के अनुसार पति की लंबी उम्र की कामना के साथ परिवार की खुशहाली के लिए महिलाओं द्वारा करवा चौथ का व्रत किया जाता है। इस बार 100 साल बाद करवा चौथ के दिन सर्वार्थ शिव योग बन रहे है। इस योग के कारण व्रती महिलाओं की सभी मनोकामनाएं पूरी होगी। उन्हें व्रत का विशेष फल मिलेगा। बता दें कि इस योग में किए गए कार्यों के सकारात्मक परिणाम मिलते है। इसीलिए इन योगों में नए काम की भी शुरुआत की जाती है। करवाचौथ के इस पर्व को लेकर महिलाओं में उत्साह देखा गया है। महिलाओं ने करवो की खरीदी की है।
व्रत के दौरान यह लें संकल्प
किसी भी व्रत या पूजा के दौरान संकल्प लेना जरूरी होता है। व्रती महिलाएं पति की लंबी आयु, पुत्र, पौत्रादि की वृद्धि, धन संपत्ति तथा स्वास्थ्य की कामना के व्रत कर रहीं हूं। ऐसा संकल्प लेकर व्रत करें।
ऐसे करें पूजन
व्रत के दौरान शिव पार्वती के साथ भगवान गणेश व कार्तिकेय का पूजन किया जाता है। यथा शक्ति पूजन सामग्री के साथ पूजन करें। उन्होने कहा की शिव योग 2 नवम्बर तक रहेगा। ऐसे में इस योग का अधिक समय करवा चौथ के पर्व में बीतेगा। ऐसे में व्रत करने वाली महिलाओं को चाहिए की वह भगवान शिव और माता पार्वती की पूरी लगन से पूजा अर्चना करे। चन्द्र दर्शन व चन्द्रमा को अर्घ देने के बाद ही व्रत को खोले। पूजन के बाद पति के साथ परिवार को बुजुर्गों का आशीर्वाद भी लें।
बाजारों में आई रौनक
व्रत में नए वस्त्र पहनने के साथ ही सोलह श्रृंगार करने की परंपरा है। ऐसे में मंगलवार को बाजार में महिला ग्राहकों की खासी भीड़ नजर आई। खासतौर से साडिय़ों की दुकान पर सुबह से लेकर देर शाम तक महिलाओ की ग्राहकी होती रही। चूड़ियों के साथ जनरल स्टोर की दुकानों पर मेकअप सहित अन्य सामान खरीदने के लिए खासी महिला ग्राहक पहुंच रहे है। बाजार में सड़क किनारे पूजन का पन्ना, अर्घा व करवे आदि बेचने वालों की दुकानो पर भी महिलाओ की भींड लगी रही।