Search
Close this search box.

November 15, 2024 8:02 am

Search
Close this search box.

आगर-मालवा करेगा शत्-प्रतिशत मतदान, निकाली मतदाता जागरूकता रैली



आगर-मालवा, 01 नवम्बर/ विधानसभा निर्वाचन-2023 के मतदान दिवस 17 नवम्बर को आगर-मालवा जिले का शत्-प्रतिशत मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करें, इसके लिए कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह के निर्देशन में विभिन्न मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाएं जा रहे है।


मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर बुधवार को स्कूली विद्यार्थियों द्वारा सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो, मेरा वोट मेरा अधिकार, 17 नवम्बर को मतदान देने जाना है आदि मतदाता जागरूकता स्लोगन लिखी तख्तियां हाथों में लेकर पूरे आगर नगर में मतदाता जागरूकता रैली निकालकर आगर-मालवा करेगा शत्-प्रतिशत मतदान का संदेश दिया।


मतदाता जागरूकता प्रचार रथ एवं रैली का शुभारम्भ कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह द्वारा स्थापना दिवस समारोह स्थल छावनी झंडा चौक स्थित कॉटन प्रेस से हरी झंडी दिखाकर किया गया, जो कलेक्टर-एसपी की अगवानी में झंडा चौक, सरकार वाड़ा, गोपाल मंदिर होते हुए पुराना अस्पताल स्थित बालक हायर सेकेंडरी स्कूल ग्राउंड पहुंची, जहां मानव श्रृंखला बनाकर मतदाताओं को मतदान हेतु प्रेरित किया तथा नैतिक मतदान की शपथ दिलवाई गई।
इस अवसर पर सामान्य प्रेक्षक श्री सुरेन्द्र कुमार मीणा (आईएएस), सीईओ जिला पंचायत सह स्वीप अध्यक्ष हरसिमरनप्रीत कौर, अपर कलेक्टर आरपी वर्मा, एसडीएम आगर सत्येन्द्र बैरवा, डिप्टी कलेक्टर किरण बरवडे, स्वीप नोडल ओपी विजयवर्गीय सहित सभी विभागों के अधिकारी-कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थीगण उपस्थित रहे।

malwakhabar
Author: malwakhabar

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!