समर्थको और कार्यकर्ताओ ने जेसीबी मशीन से बरसाएं फूल, जनता का भर पूर मिल रहा समर्थन
मालवा ख़बर@ राकेश बिकुन्दीया, सुसनेर।
आगर जिले की सभी खबरों से अपडेट रहने के लिए बेल आइकॉन पर क्लिक कर सब्सक्राइब जरूर करे- ताकि आप तक सभी ख़बरों का नोटिफिकेशन पहुंचता रहे
सुसनेर। विधानसभा चुनाव में जनसम्पर्क अब तेज हो चला है। इस बार के चुनाव में दोनो ही प्रमुख राजनेतिक दलो की चिंता बढाते हुएं निर्दलीय प्रत्याशी दिख रहे है। सोयत में निर्दलीय प्रत्याशी जीतू पाटीदार के द्वारा निकाली गई रेली की तस्वीरे इस बात को चरीतार्थ कर रही है। भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशीयों के समर्थको से ज्यादा निर्दलीय उम्मीदवार जीतू पाटीदार की जनसम्पर्क रेली में जनसेलाब उमड रहा है। यहां जीतू पाटीदार ने रविवार को सुसनेर विधानसभा क्षेत्र के सोयत में पंचमुखी हनुमान के दर्शन कर अपने कार्यकर्ताओ के साथ रैली निकालकर जन सम्पर्क किया।
निर्दलीय प्रत्याशी जीतू पाटीदार की सोयत क्षेत्र मे निकाली गई रैली में हजारों की संख्या में उनके समर्थक एवं कार्यकर्ता शामिल रहे। निर्दलीय प्रत्याशी जीतू पाटीदार के सोयत क्षेत्र में हुए तूफ़ानी जन सम्पर्क में उन्हे लोगो का अपार जनसमर्थन मिला। जगह-जगह लोगो ने उनकी रैली का जमकर स्वागत किया। स्वागत के दौरान किसी ने जेसीबी मशीन से रैली पर फुल बरसाये तो किसी ने साफा बांधकर और माला पहनाकर स्वागत किया।
जीतू की रैली को मिले इस अपार जनसमर्थन ने भाजपा और कांग्रेस दोनो प्रमुख दलों के खेमो में चिंता बड़ा दी है। आपको बता दे की सुसनेर विधानसभा क्षेत्र में कोंग्रेस से बागी होकर निर्दलीय प्रत्याशी जितेंद्र उर्फ जीतू पाटीदार भी मैदान में है। वे जिला पंचायत सदस्य का चुनाव भी पहले निर्दलीय के तौर पर जीत चुके है। कांग्रेस ने टिकट नहीं दिया तो वे निर्दलीय मैदान में उतर गए है। जीतू ने मीडिया से चर्चा में कहां की किसानो व मजदूर वर्ग के विभिन्न मुद्दे है। जिनको लेकर जन सम्पर्क कर रहे है। उन्होने कहां की क्षेत्र के किसानो के लिए फूट प्रोसेसिंग यूनिट की आवश्यकता है। धार्मिक आस्था विधानसभावासियों की जूडी हुई है इसलिए वे विश्व प्रसिद्ध मां बगलामखी मंदिर और पिपलियाखेडा बालाजी मंदिर को पर्यटन स्थल बनाने के लिए बडा प्रोजेक्ट लेकर आएंगे। बेरोजगार के क्षेत्र में उद्योग स्थापित करेंगे।
8 प्रत्याशी में सबसे कम उम्र के है जीतू, इसलिए युवाओ का मिल रहा साथ
सुसनेर विधानसभा से चुनाव लडने वाले 8 उम्मीदवारो में से एक मात्र जीतू पाटीदार ही ऐसे निर्दलीय प्रत्याशी है जिनकी उम्र महज 34 साल है। वे युव चेहरे है इसलिए उन्हे युवाओ का साथ काफी मिल रहा है। यही कारण है की सोयत में निकाली गई जनसम्पर्क रैली में युवाओ की संख्या काफी ज्यादा रही। जीतू ने बताया की वे लम्बे समय से जनता के बीच रहे और उनकी समस्याओ को लेकर आवाज उठाते आए है। इसलिए उन्है हर वर्ग का समर्थन मिल रहा है और जनता की मांग पर ही वे निर्दलीय विधानसभा का चुनाव लड रहे है।