राणा का जगह-जगह पुष्पवर्षा से किया जा रहा स्वागत, जनसम्पर्क के दोरान मिल रहा अपार समर्थन
आगर जिले की सभी खबरों से अपडेट रहने के लिए बेल आइकॉन पर क्लिक कर सब्सक्राइब जरूर करे- ताकि आप तक सभी ख़बरों का नोटिफिकेशन पहुंचता रहे
मालवा ख़बर @ राकेश बिकुन्दीया सुसनेर।
सुसनेर। 2018 के चुनाव में निर्दलीय चुनाव जीत कर सुसनेर का इतिहास लिखने वाले राणा विक्रमसिंह इस बार भाजपा के प्रत्याशी बनकर चुनावी मैदान में है। अपने 5 सालो के कार्यकाल में किये गए विकास कार्यो और भाजपा सरकार के द्वारा चलाई गई जनकल्याणकारी योजनाओ का लाभ लेने वाले हितग्राहीयो और जनता का आर्शीवाद इन्है भरपूर मात्रा में मिल रहा है। यही कारण है की जब भी जनसम्पर्क के लिए राणा ग्रामीण अंचल में पहुंचते है, उससे पहले ही उनका स्वागत करने वालो की कतारे लगी हुई दिखाई देती है।
इधर सुसनेर के प्रमुख बाजार में सड़क किनारे प्रतिष्ठानो व घरो के बाहर लगी भाजपा की पताकाएं इस बात का प्रतीक है की पुरा सुसनेर शहर आज भी राणा के साथ है। राणा परिवार पीढिया से शहरवासियो के हर सुख-दुख में काम आता रहा है। चाहे व शोक संवेदना हो या फिर शादी ब्याह का कोई आयोजन।
राणा ने भी अपने परिवार से मिले संस्कारो को जिंदा रखते हुएं मतदाताओ से सतत सम्पर्क जारी रखा। लम्बे समय से क्षेत्रवासियो की सेवा में समर्पित राणा विक्रमिसंह विधानसभावासियो के हर सुख-दुख में शामिल होते रहे। जिसका लाभ उन्है इस चुनाव में भी मिल रहा है। यही कारण है की सुसनेर क्षेत्र आज भी राणा के साथ कंधे से कंधा मिलाकर उनके साथ खडा है।
उधर ग्रामीण अंचल में भी उनके द्वारा भाजपा जिलाध्यक्ष चिंतामण राठौर, पूर्व विधायक मुरलीधर पाटीदार व सेकडो कार्यकर्ताओ एवं समर्थको के साथ मिलकर जनसम्पर्क किया जा रहा है। जिसमें अपार जनसमर्थन मिल रहा है। कही पर उन्है जामफल से तोला जा रहा है तो कही पर जेसीबी मशीन से फुल बरसाकर उनका स्वागत किया जा रहा है। राणा का कहना है की धार्मिक क्षेत्र में उन्होने अपने 5 वर्ष के कार्यकाल में कराए गए विकास कार्य, लाडली बहना योजना और भाजपा सहकारी की अन्य महत्वकाक्षी योजनाओ के दम पर वे मतदाताओ के बीच जा रहे है।
लाडली बहनो के अलावा युवाओ से लेकर बुजूर्ग मतदाताओ का भी उन्है समर्थन मिल रहा है। मंगलवार को भाजपा प्रत्याशी राणा विक्रम सिंह के द्वारा पूर्व विधायक मुरलीधर पाटीदार के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर जाकर मतदाओ से आर्शीवाद लिया गया। और क्षेत्र के विकास एवं प्रदेश की तरक्की के लिए भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील भी मतदाताओ से की गई। मंगलवार को राणा ने सुसनेर मण्डल के ग्राम ढाबला, ढाबली, परसुलिया, कजलास, धारूखेड़ी, सिरपोई, अन्तरालिया, देवपुर, पायली, माणा, मोखमपुरा, मोड़ी सहित कई ग्रामीणों क्षेत्रों में जनसंपर्क के माध्यम से अपना प्रचार किया।
नुक्कड सभाओ के माध्यम से बता रहे योजनाएं
नुक्कड़ सभाओं के माध्यम से सरकार की योजनाओ व भविष्य में विकास की योजना बता कर भाजपा प्रत्याशी को जिताने की अपील ग्रामवासियों से की जा रही है। इन सभाओ के जरीए मतदाताओ को लाडली बहना योजना, नल-जल योजना एवं अन्य योजनाओ का बखान किया जाकर के भाजपा सरकार बनाने के लिए मतदान की अपील की जा रही है।