सुसनेर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर बुधवार को भी 80 वर्ष से अधिक की उम्र वाले मतदाता एवं दिव्यांग वोटरो के घर-घर जाकर के मतदान करवाया गयास। इसके चलते दोपहर में आगर जिला कलेक्टर राघवेंद्र सिंह व जिला पुलिस अधीक्षक ने प्रशासनिक अमले के साथ सुसनेर विकासखंड के ग्राम खेरिया में पहुंचकर के यहां पर मतदान दल के द्वारा 80 प्लस वाले बुजुर्ग मतदाताओं से करवाई जा रही मतदान की प्रक्रिया का निरीक्षण किया एवं आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। यहां पर मतदान दल में शामिल सेक्टर आफिसर डॉक्टर आर सी पंवार, माइक्रो ओर्ब्जरवर अभिनंदन तोमर, पीठासीन अधिकारी अमन बैरागी, महावीर गुर्जर, बीएलओ अशोक बामनिया के द्वारा 80 वर्ष से अधिक की उम्र की महिला मतदाता नारायणी बाई पतित मगन टेलर का मतदान करवाया।