Search
Close this search box.

November 15, 2024 7:21 pm

Search
Close this search box.

बडौद: नगर में पल-पल लग रहा है जाम, बेतरतीब पार्किंग बन रही है बड़ी वजह

बडौद/मालवा खबर/ मोहम्मद आरिफ।
इन दिनों नगर की यातायात व्यवस्था का हाल बेहाल है।नगर में पल पल लग रहे जाम से लोग परेशान हो रहे हैं। सड़क किनारे होने वाली बेतरतीब पार्किंग, से पल-पल जाम लग रहा है। नगर के अतिव्यवस्तम मार्ग डग मार्ग स्थित कृषि उपज मंडी से लेकर आगर रोड ,आलोट रोड फव्वारा चौराहा, सुभाष चौराहा से लेकर बस स्टैंड तक पैदल चलने वालों का निकलना मुश्किल हो गया है। अभी त्योहारी सीजन होने के कारण बाजार में काफी लोगों की भीड़ देखी जा रही है। बाजार में आने वाले लोगों द्वारा वाहन बेतरतीब सड़क पर ही खड़े कर दिए जाते हैं।जिन्हे कहने और समझाने वाला कोई नहीं है। इस मार्ग पर दुकानों के सामने चार पहिया वाहन चालकों द्वारा सड़क किनारे वाहन खड़े कर दिए जाते हैं। जिससे कई बार दुकानदारों एवं वाहनचालकों में विवाद की स्थिति बनती है। ऐसे चार पहिया वाहन सड़क किनारे सुबह से लेकर शाम तक इस मार्ग पर देखे जा सकते हैं। इस समस्या को लेकर व्यापारी गण द्वारा प्रशासन को कई बार अवगत करवाया गया है। प्रशासन द्वारा छोटी-मोटी कार्रवाई कर अपने कार्य के प्रति इति श्री कर ली जाती है। कृषि उपज मंडी में सोयाबीन की आवक होने से यातायात का दबाव भी बढ़ गया है। किसान उपज का विक्रय कर बाजार में खरीदी के लिए पहुंच रहे हैं। दो दिनों बाद दीपावली का पर्व होने से भी बाजार में अच्छी खासी भीड़ देखी जा रही है। नगर की यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है। नगर के बस स्टैंड से लेकर हाटपुरा बाजार, सदर बाजार, चूड़ी बाजार में आने जाने के लिए मार्ग सकड़ा है।जिससे यहां भी जाम की स्थिति बनती है। यहां पर सुबह से लेकर शाम तक चार पहिया वाहन निषेध होना चाहिए। जिससे जाम की स्थिति ना बने। दिलचस्प बात यह है आगर मार्ग से डग मार्ग पर प्रशासनिक अधिकारियों का भी निकलना होता है। प्रशासन द्वारा यातायात पुलिसकर्मियों की व्यवस्था करने से आए दिन मार्ग पर लग रहे जाम से मुक्ति मिल सकती है। अब देखना यह है कि मार्ग पर लग रहे पल-पल जाम से हो रही परेशानी से आमजन को कब राहत मिलेगी।

malwakhabar
Author: malwakhabar

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!