कल से शुरू होगा पांच दिवसीय दीपावली का महापर्व, धनतेरस पर आज होगी धन की वर्षा
आगर जिले की सभी खबरों से अपडेट रहने के लिए बेल आइकॉन पर क्लिक कर सब्सक्राइब जरूर करे- ताकि आप तक सभी ख़बरों का नोटिफिकेशन पहुंचता रहे।
मालवा खबर @ राकेश बिकुन्दीया, सुसनेर।
पांच दिवसीय दीपावली महापर्व का आगाज शुक्रवार को धनतेरस के साथ होगा। एक और जहा दिन भर बाजारो में खरीदारो की भीड़ उमडैगी और धन की वर्षा होगी। तो वही दुसरी और शाम होते ही घर-आंगन में खुशियों के दीप जल उठेंगे। लोग धनवंतरी भगवान की पूजन कर सुख समृद्धि की कामना करेंगे। घर- घर दीप जलेंगे ओर खुशियां मनाई जाएगी। दीपोत्सव के चलते शहर में पांच दिनो तक खुशियां बरसेगी। महापर्व की रौनक बाजारो में भी जमकर दिखाई दे रही है। दीपावली को लेकर गुरुवार को ग्रामीण क्षैत्र से आए लोगो ने जमकर खरीदारी की। हर दुकान पर खरीदारो की भीड देखी गई। बाजार में भीड इतनी बडी संख्या में थी की दो पहीया वाहन चालको ओर राहगीरो को पैदल चलने में भी परेशानी हुई। सुबह से शुरू हुआ खरीदारी का दौर रात तक जारी रहा। कही-कही पर ट्रेफिक जाम की स्थिति भी बनती रही
घर आंगन को सजाने की खरीदारी
किसी ने घर के आंगन को सजाने के लिए रंगोली के रंग खरीदे तो किसी ने घर को रोशन करने के लिए इलेक्ट्रानिक्स आयटम, घर की लक्ष्मी बढने के लिए लोगो ने सराफा में खरीदी की तो किसी ने लक्ष्मीपूजन के लिए भगवान के फोटो खरीदे। महिलाओं ने सजने संवरने के लिए आकर्षक सामग्रीयों के साथ ही कंगन और हाथो में लगाने के लिए मेहंदी की खरीदी की। इसके अतिरिक्त पात्र भंडार, कपडा व्यावसीयों पर भी खरीदारो की भीड उमडी रही और मोटरसाईकिल शोरूमो पर भी धरतेरस की खरीदी के लिए लोगो ने बाईके बुक करवाई। शुक्रवार को आद्य वैद्य भगवान धनवंतरी की पूजा की जाएगी। इस दिन खरीदारी का भी विशेष महत्व है। कोई प्रापर्टी व बाईको की खरीदारी करेगा तो कोई बर्तन व आभूषणो की। शुभ मुहूर्त में खरीदी को लेकर लोगो में काफी उत्साह है। ग्राहको के उत्साह के साथ-साथ दुकानदार भी व्यापार को लेकर तैयार है। ग्राहको को लुभाने के लिए दुकानदार भी खरीदी पर कई तरह की स्कीमे व डिस्काउंट भी दिए जा रहे है।