आगर-मालवा, 17 नवम्बर/ जिले की दोनों विधानसभा के शत-प्रतिशत मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करें इस तरह का प्रयास पूरी टीम का होना चाहिए, यह बात बुधवार को गूगल मीट के माध्यम से जिले के समस्त सेक्टर ऑफिसर, बीएलओ, सीईओ जनपद पंचायत परियोजना अधिकारी महिला बाल विकास, मुख्य नगर पालिका अधिकारियों से मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं स्वीप अध्यक्ष श्रीमती हरसिमरनप्रीत कौर ने कहीं। साथ ही मतदान केन्द्रों पर उपलब्ध सुविधाओं एवं संसाधनों की भी समीक्षा कर कर्मियों को तुरंत दुरुस्त करने के निर्देश दिए।
गूगल मीट में जिला स्वीप नोडल ओपी विजयवर्गीय द्वारा बताया गया कि निर्वाचन आयोग के निर्देश के अनुक्रम में दोनों विधानसभा क्षेत्र में 35 पिंक बूथ बनाए जा रहे हैं,जहां पर मतदान दल में सभी महिला सेवाकर्मी पदस्थ होंगे। साथ ही 19 मतदान केंद्र को आदर्श मतदान केंद्र के रूप में सजावट एवं सुविधाएं उपलब्ध करवाई जावेगी तथा दोनों विधानसभा में एक-एक मतदान केंद्र पी. डब्लूडी केन्द्र होगा जहां पर मतदान दल में सभी सदस्य दिव्यांग होंगे, जो दिव्यांग होने के बावजूद बेहतर तरीके से मतदान संपन्न करा कर मिसाल प्रस्तुत करेंगे।