सुसनेर। इस बार के विधानसभा चुनाव में भारत निर्वाचन आयोग ने महिला सशक्तिकरण को लेकर नई पहल करते हुए सुसनेर विधानसभा में 17 पिंक पोलिंग बूथ बनाए हैं इन सभी पोलिंग बूथो पर महिला कर्मचारी तैनात रहेगी इसको लेकर सभी पर गुलाबी रंग रोगन करके गुलाबी रंग का ही पंडाल लगाया गया है आज शाम को इन सभी केंद्रों पर मतदान दल पहुंचेगा। और कल सुबह से यहां पर मतदान की क्रिया शुरू होगी। सुसनेर नगरीय केंद्र में 5, नलखेडा में 4, बडागांव में 5 और सोयत के 3 मतदान केन्द्र को पिंक पोलिंग बूथ बनाया गया है।