आगर जिले की सभी खबरों से अपडेट रहने के लिए बेल आइकॉन पर क्लिक कर सब्सक्राइब जरूर करे- ताकि आप तक सभी ख़बरों का नोटिफिकेशन पहुंचता रहे
मालवा खबर @ राकेश बिकुन्दीया, सुसनेर।
सोमवार को कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर शहर के शुक्रवारीया बाजार में रहने वाले समाजसेवी गोविंद बांगड व किरण बांगड की बेटी अपर्णा महेश कासट ने विश्व शांति की मंगल कामनाओ के साथ अपने घर पर गोमाता को 56 भोग लगाकर के पूजा आरती की। इस दोरान दीपदान कर क्षेत्रवासियो की सुख समृद्धि की कामना भी की गई।
अमूनन श्रृद्धालुओ के अन्नकूट का आयोजन कर भगवान को ही 56 भोग लगाया जाता है किन्तु शहर के माहेश्वरी परिवार की इस बेटी ने गोमाता को 56 भोग लगाकर के कार्तिक पूर्णिमा का त्योहार मनाया है। अपर्णा के अनुसार गोमाता के प्रति उनकी बचपन से ही आस्था रही है। गोसेवा की प्रेरणा उन्है विरासत में अपने माता-पिता से मिली है। उन्होने बताया की गोमाता में ही 33 कोटी देवी देवताओ का वास है इसलिए कार्तिक पूर्णिमा पर गोमाता को 56 भोग लगाया है।