सुसनेर। राष्ट्रीय प्रदूषण दिवस के अवसर पर सिविल अस्पताल सुसनेर में मुख्य खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ.राजीव कुमार बरसेना के निर्देशन में वायु प्रदूषण से बचाव के लिए गतिविधियों का आयोजन किया गया। जिसमें अस्पताल में पदस्थ अधिकारी कर्मचारियों को वायु प्रदूषण के बढ़ते खतरे एवं उससे बचाव के उपाय के संबंध में जानकारी प्रदान की गई। तथा प्रदूषण को कम करने की शपथ भी दिलाई गई। सिविल हॉस्पिटल सुसनेर में आयोजित इस कार्यक्रम में सीबीएमओं डॉ.बरसेना एवं बी.ई.ई. प्रेमनारायण यादव के द्वारा बताया गया की वायु प्रदूषण वैश्विक स्तर पर पर्यावरणीय स्वास्थ्य के लिए सबसे बड़ा खतरा माना जाता है। वायु प्रदूषण के कई कारक ग्रीन हाउस गैस उत्सर्जन के स्रोत भी हैं। वर्तमान समय मे मानव स्वास्थ्य के लिए पर्यावरण सबसे चुनौतीपूर्ण खतरो में से एक है, क्योंकि यह शहरो के साथ-साथ ग्रामीण भारत में रहने वाले लोगों में रोगों और मृत्यु दर में वृद्धि का कारण बनता है। वायु प्रदूषण से बचाव के उपाय की जानकारी प्रदान की गई। प्रदूषण से बचाव के लिए संस्था के स्टॉफ के द्वारा शपथ ली गई। इस अवसर पर संस्था स्टॉफ के इस अवसर पर डॉक्टर नीलम जैन, बीसीएम मुकेश सूर्यवंशी, अस्पताल के भैरूलाल राठौर, गिरीश जैन, रवि मालाकार, रविंद्र नागर, हरिराम ओसारा, मनीषा किरार, एकता जैन, संजना गोस्वामी, पूजा कोहली, सुगन पाटीदार,दीपक पाटीदार,अक्षय रावल,शिवानी सूर्यवंशी,पूजा कोहली,शाहरूख खॉन,गिरजा सोनी,आदिप जैन,विठठल पाटीदार आदि मौजूद थे।