सोयतकला@ गणेश सोनी।
सोयतकलां पुलिस ने गुरुवार को संदिग्ध अवस्था में हुई महिला की मौत का शनिवार को खुलासा किया । पुलिस ने बताया कि आरोपी पति द्वाराकीलाल ने ही अपनी पत्नी प्रेमबाई की गला घोट कर हत्या कर दी थी। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया। शुक्रवार को शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया । थाना प्रभारी यशवंत गायकवाड़ ने बताया कि शॉर्टकट पीएम रिपोर्ट में गला घोटकर हत्या होना बताया है। आरोपी द्वाराकीलाल ने भी स्वीकार किया है कि हां मैंने अपनी पत्नी की गला घोट कर हत्या की। पुलिस ने अपराध क्रमांक 29/23 धारा 302 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपी द्वारकीलाल उम्र 40 वर्ष पिता हीरालाल बागरी को न्यायालय में पेश किया। थाना प्रभारी यशवंत गायकवाड़ ने बताया कि घटना की पूरी जांच में उप निरीक्षक रामचंद्र नागर, सहायक उप निरीक्षक कोमल राम धाकड़, प्रधान आरक्षक त्रिलोकचंद, आरक्षक कृष्णपाल व दिनेश गुर्जर, सहायक उपनिरीक्षक रामप्रकाश पुष्पद, प्रधान आरक्षक मेहरबान आदि जांच में जुट कर अपनी भूमिका निभाई।
छोटी सी बात पर कर दी अपनी पत्नी की हत्या
थाना प्रभारी प्रभारी ने बताया कि प्रेमबाई ANM जब अमरकोट से अपनी ड्यूटी कर 7 दिसंबर को सायं 5 बजे लगभग अपने घर पहुंची तो पति से कहा कि आज आप मुझे लेने नहीं आए मैं पैदल आई हूं। इस बात को लेकर शराबी पति अपनी पत्नी प्रेमबाई से लड़ने लगा । पत्नी ने नाराज होकर अपने भाई को फोन कर दिया। जब प्रेम बाई ने अपने भाई को फोन किया तो पति और गुस्से में हो गया और लड़ाई झगड़ा करते हुए पत्नी का गला घोट कर हत्या कर दी । पति द्वाराकी लाल ने स्वीकार किया कि उसने अपनी पत्नी प्रेमबाई की हत्या उसी के दुपट्टे से गला घोट कर की है। हत्या को हादसे का रूप देने की की थी कोशिश पुलिस जब मौके पर पहुंची तब हत्या करने के बाद हादसे का रूप देने की कोशिश की थी। इतना ही नहीं जब मौके पर पुलिस पहुंची तो पुलिस को भी कहा कि आंकड़ीये डालते समय करंट लगने से मेरी पत्नी इसकी मौत हो गई। और स्वयं पुलिस थाने जाकर पति ने इस बात की सूचना भी दी। जब घटनास्थल पर पुलिस पहुंची और प्रारंभिक जांच के बाद ही पुलिस को अंदेशा हो गया था कि यह हादसा नहीं हत्या है क्योंकि पति द्वारा की लाल की हरकतें ही बता रही थी कि हत्यारा कोई दूसरा नहीं उसका पति ही है।
शादी के 23 साल बाद हत्या
मृतक का प्रेमबाई के भाई भारत सिंह परमार ने बताया कि बताया कि इसकी शादी 2000 में हो गई थी। प्रेमबाई का पति द्वाराकी लाल शराब पीने का आदी था पहले भी तीन-चार बार इसने लड़ाई झगड़ा किए थे और मारपीट की थी जिसके कारण प्रेमबाई को हम गांव में लेकर आ गए थे । बाद में इसने माफी मांगी कि अब मैं शराब नहीं पियूंगा और लड़ाई झगड़ा नहीं करूंगा तब जाकर हमने इसके साथ भेजी थी। इसके एक पुत्री 20 साल की लड़की निशा है जो इसकी आदतों का कारण मामा के यहां पर रहती है।