Search
Close this search box.

November 17, 2024 11:20 am

Search
Close this search box.

आगर: नगरीय निकाय एवं पंचायत उप निर्वाचन का कार्यक्रम जारी
5 जनवरी को होगा मतदान

आगर-मालवा, 14 दिसम्बर/राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पंचायतों के उप निर्वाचन-2023 उत्तरार्द्ध के निर्वाचन हेतु कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। जारी कार्यक्रम अनुसार निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन और नाम निर्देशन-पत्र प्राप्त करने का कार्य 15 दिसम्बर, 2023 से शुरू होगा। नाम निर्देशन-पत्र 22 दिसम्बर तक लिये जायेंगे। नाम निर्देशन-पत्रों की जाँच 23 दिसम्बर को होगी। अभ्यर्थिता से नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 26 दिसम्बर है। इसी दिन निर्वाचन प्रतीकों का आवंटन होगा। पंचायतों में मतदान 5 जनवरी, 2024 को सुबह 7 से अपरान्ह 3 बजे तक होगा।
पंचायत उप निर्वाचन में पंचायत पद के लिये मतगणना मतदान के तुरंत बाद मतदान केन्द्र में ही होगी। सरपंच, जनपद पंचायत सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य की ईव्हीएम में की जाने वाली मतगणना 9 जनवरी को संबंधित विकासखण्ड मुख्यालय पर सुबह 8 बजे से की जायेगी।सरपंच एवं जनपद पंचायत सदस्य पद के निर्वाचन परिणामों की घोषणा 9 जनवरी और जिला पंचायत सदस्य के निर्वाचन परिणाम की घोषणा 11 जनवरी को की जायेगी।
उल्लेखनीय है कि आगर-मालवा जिले में उप निर्वाचन-2023 उत्तरार्द्ध अन्तर्गत जनपद पंचायत सुसनेर की ग्राम पंचायत कायरा के ग्राम जमुनिया में वार्ड क्रमांक-09 से 14 में पंच पद के लिए चुनाव होगा।
क्रमांक-66

malwakhabar
Author: malwakhabar

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!