Search
Close this search box.

November 17, 2024 7:38 am

Search
Close this search box.

भीषण सड़क हादसा: जिंदा जल गया ट्रक चालक, 2 अन्य वाहन भी जलकर खाक, जिले की 5 दमकलों ने पाया काबू

मालवा ख़बर@ सुसनेर। शनिवार की शाम सुसनेर डाक बंगला चौराहे पर कयामत बन कर आई। वाहनों की टक्कर से लगी भीषण आग में एक चालक जिंदा जल गया बड़ी मुश्किल से पूरे जिले से पांच फायर ब्रिगेड बुलवाकर डेढ़ घंटे में आग पर काबू पाया गया तब जाकर 2 घंटे बाद नेशनल हाईवे रोड का जाम खुला । भीषण टक्कर के बाद जब आग पर काबू पाया गया उसके बाद लोगों की मदद से जिंदा जले ड्राइवर कट्टे में भरकर बाहर निकल गया। यह दृश्य इतना व्याकुल करने वाला था कि आसपास के लोग दहशत में आ गए।

डाक बंगला चौराहे पर शनिवार की शाम 6:00 बजे के आसपास एक ट्रक और ट्राले में भिड़ंत हो गई इसके बाद दोनों गाड़ियों में आग लग गई और इस आग ने समीप खड़ी दो अन्य गाड़ियों को भी अपनी चपेट में ले लिया । आग से मची अपना तफरी के चलते इंदौर कोटा राष्ट्रीय राजमार्ग पर लंबा जाम लग गया है पुलिस प्रशासन मौके पर है गाड़ियों में आग के कारण 2 से 3 लोगों के अंदर दबे होने की आशंका भी व्यक्त की जा रही है इंदौर से खली लेकर कोटा की ओर जा रहे सामने से कोटा से पत्थर भर कर आ रहे डंपर ट्राले से आमने-सामने की भिड़ंत हो गई।

हादसे मे युवक जलकर खाक, ट्रक से कट्टे मे भरकर निकाला शवः भीषण अग्निकांड हादसे मे ट्रक चालक मनसाराम मीणा पिता बाबूलाल मीणा ग्राम गुराड़ी छिपाबड़ोद उम्र 33 वर्ष की आग मे झूलने से मौत हो गई। हादसे के बाद रात्रि 9 बजे नगर परिषद कर्मियों व पुलिस के द्वारा ट्रक से कट्टे मे भरकर शव निकाला गया ।

एसडीएम मिलिद ढोके ने जानकारी देते हुए बताया की हादसे मे जिले से 5 फायर ब्रिगेड बुलाई गई थी । जिसके बाद आग पर काबू पाया लिया गया है । ट्रक से एक युवक का अधजला शव बरामद किया है।जिले भर की 5 फायर ब्रिगेड पहुंची तब आग पर काबू पाया जा सका : आगर, सुसनेर, नलखेड़ा और सोयत की फायर ब्रिगेड ने आंख पर काबू पाया शाम 6:00 बजे से इंदौर कोटा राजमार्ग पर यातायात बंद था जो की रात्रि 8:20 तक भी जारी था। प्रशासन के द्वारा दो जेसीबी की मदद से ट्रक में मौजूद खल को निकाला गया है घटना की जानकारी लगते ही कई अधिकारी व एडिशनल एसपी सुसनेर पहुंचे तथा राहत कार्य कार्य का जायजा लिया ।

malwakhabar
Author: malwakhabar

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!