सुसनेर। शुक्रवार को मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के बीएसडब्ल्यू व एमएसडब्ल्यू के छात्रों द्वारा गांव बराई में बुजुर्गों से जन संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। और उन्है आयुष्मान भारत योजना, वृद्धावस्था पेंशन योजना आदि की जानकारी दी गई। साथ ही विकसित भारत संकल्प यात्रा एवं केन्द्र व राज्य सरकार की शासकीय योजनाओं के प्रति जागरूक करने हेतु दीवार लेखन भी किया गया। इस अवसर पर एमएसडब्ल्यू के छात्र दीपक दांगी व बीएसडब्ल्यू के छात्र राजेश दांगी, दुर्गा शंकर दांगी एवं परामर्शदाता कैलाश नारायण विश्वकर्मा भी उपस्थित रहे।

