पहले दिन वार्ड 12 में जामुनिया रोड पर आयोजित किया कैम्प, 50 हजार रूपये टैक्स की वसूली की गई
सुसनेर। आर्थिक तंगी से जूझ रही स्थानीय नगर परिषद ने शनिवार से विभिन्न प्रकार के टेक्स की वसूली के लिए विभिन्न वार्डो में केम्प लगाने की शुरुआत कर दी है। शनिवार दोपहर 12 बजे से नगर परिषद सीएमओ ओपी नागर के निर्देश पर वार्ड क्रमांक 12 में जामुनिया रोड पर केम्प लागकर के जलकर, सम्पत्ति कर, समेकित कर, नवीन नल कनेक्शन आदि करो कि बकाया वसूली की गई। यहां पर पहले ही दिन आयोजित इस केम्प में नगर परिषद के कर्मचारीयो ने वार्ड में घर-घर जाकर टैक्स की बकाया राशि को जमा करने का अनुरोध किया तो शाम तक 25 हजार रूपये की राशि सम्पत्ति व समकेति कर की तथा 25 हजार रूपये की राशि जलकर के रहवासीयो के द्वारा जमा की गई। इस तरह से एक ही दिन में एक वार्ड से परिषद के द्वारा 50 हजार रूपये की राशि टैक्स के रूप में वसूल की गई है। सीएमओ ओपी नागर ने जानकारी देते हुएं बताया की शासन के निर्देशानुसार नगर परिषद सुसनेर द्वारा निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप वसूली किए जाने हेतु वार्ड क्रमांक में 12 जामुनिया रोड़ पर कैंप आयोजित किया गया तथा राजस्व विभाग के समस्त कर्मचारियों को लक्ष्य के अनुरूप वसूली किए जाने के निर्देश दिए गए। इस अवसर पर राजस्व शाखा प्रभारी रामेश्वर माली, नरेश बिहारी, राकेश सोनी, निकाय के प्रभारी लेखपाल जमील उर रहमान एवं इंजीनियर अरविंद बघेल, पंकज राठौर व स्टाफ मोजूद रहा।
26 से दुकानो की बकाया राशि के लिए चलेगा वसूली अभियान
नगर परिषद के सीएमओ ओपी नागर ने बताया कि 26 दिसम्बर को नप के द्वारा नगर में जहा-जहां भी शॉपिंग काम्पेक्स बनाए गए है उनमें दुकानो की बकाया राशि की वूसली के लिए अभियान चलाया जाएगा। राशि जमा नहीं करने वाले दुकानदारो की दुकानो पर ताला लगाकर उन्हें सील करने की कार्रवाई भी की जाएगी।