Search
Close this search box.

December 12, 2024 3:56 pm

Search
Close this search box.

सुसनेर: संत की प्रेरणा से 2 बहनो ने शुरू किया गोपालन, घर पर करेगी गोसेवा…..

सुसनेर। शहर की दो बहनो ने संत से प्रेरणा लेकर अपने घर पर गोपालन की शुरूआत की है। उन्होने न सिर्फ अपने घर पर गोसेवा की शुरूआत की, बल्की वे सालरिया गो अभ्यारण से जूडकर वर्ष भर चलने वाले वेदलक्षणा गो आराधना महा महोत्सव में भी सेवा देगी साथ ही घर पर रखी गई बेसहारा गाय को जीवन पर्यन्त अपने साथ रखेगी। दरअसल बुधवार को मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम में बीएसडब्ल्यू व एमएसडब्ल्यू के छात्र छात्राओ ने जन अभियान परिषद के ब्लॉक समन्वयक सत्यनारायण सोनी के नेतृत्व में एशिया के प्रथम गो अभ्यारण्य सालरिया का भ्रमण किया था। जहां पर श्रीगोधाम महातीर्थ पथमेडा के राष्ट्रीय संयोजक ग्वाल संत स्वामी गोपालानन्द सरस्वती जी महाराज ने गोसेवा के महत्त्व के बारे में बताया था उन्हीं से प्रेरणा लेकर नगर के खल व्यापारी मोहन लाल राठौर की दोनो सुपुत्री वर्षा राठौर एवं मुस्कान राठौर जो की एमएसडब्ल्यू की छात्रा भी है ने अपने घर पर गोपालन शुरू किया है। अभी उन्होने अपने घर पर एक गाय को रखते हुएं उसकी सेवा करने की शुरूआत की है। शुक्रवार को गोपालनंद जी सरस्वती ने इनके घर पर पहुंचकर उक्त गाय की पूजन एवं आरती कर राठौर परिवार की इन बेटियों को हमेशा गोसेवा में प्रेरित रहने का आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर गो अभ्यारण्य संचालन मंडल के सदस्य प्रदीप बजाज, प्रदीप सोनी, कामधेनु गो अभ्यारण्य के प्रबंधक शिवराज शर्मा, गोसेवक राकेश पाटीदार, एमएसडब्ल्यू के छात्र अभिषेक शर्मा मोजूद रहे।

malwakhabar
Author: malwakhabar

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!