Search
Close this search box.

November 17, 2024 5:33 am

Search
Close this search box.

सुसनेर: खटीक समाज का ऐतिहासिक परिचय सम्मेलन, रविंद्र नाट्य गृह इंदौर में हुआ सम्पन्न

इंदौर। महाराजा खटवांग पुण्यार्थ सेवा समिति द्वारा माता अहिल्याबाई की पवित्र पावन नगरी इंदौर के रविंद्र नाट्य गृह में विशाल द्वितीय नवयुवक युवती परिचय सम्मेलन का भव्य आयोजन हुआ । क्षेत्र के इंदौर उज्जैन , देवास , रतलाम, मंदसौर , नीमच बड़नगर ,महू ,आगर मालवा, राजगढ़, जावरा, नागदा सहित संपूर्ण मध्य प्रदेश के अतिरिक्त महाराष्ट्र , गुजरात, राजस्थान एवं उत्तर प्रदेश के युवक युवतियों ने शामिल होकर मंच से अपना परिचय सभी समाज जनों के बीच अपने अपने बेहतरीन अंदाज में दिया । विवाह योग्य प्रतिभागी अपने अपने माता-पिता के साथ बेहतरीन अद्भुत एवं विहंगम वातावरण में अपने लिए भावी जीवन साथी की तलाश में प्रयत्न करते दिखाई दे रहे थे ।

इंदौर विधायक द्वय श्रीमती मालिनी लक्ष्मण सिंह जी गौड़ एवं श्री गोलू जी शुक्ला की गौरवमयी उपस्थिति रही । कार्यक्रम से अभिभूत होकर विधायक महोदया ने कहा कि वर्तमान समय की एक बहुत बड़ी आवश्यकता है परिचय सम्मेलन । आपका यह आयोजन निश्चित रुप से खटीक समाज के स्वर्णिम भविष्य का निर्माण करेगा । विधायक महोदय श्री गोलू जी शुक्ला ने समाज को सम्बोधित करते हुए बताया कि वर्तमान समय में माता पिता के लिए अपने बच्चों के लिए योग्य जीवन साथी को खोजना एक बहुत बड़ी चुनौती है । इस प्रकार के आयोजन से एक ही छत के निचे योग्य रिश्ते तलाशने में मदद मिलती है एवं सभी के समय की एवं धन की भी बचत होती है । उन्होंने महाराजा खटवांग पुण्यार्थ सेवा समिति के अध्यक्ष श्री लक्ष्मी नारायण जी बोरीवाल , दिलीप जी सांवरिया, नीरज जी सांवरिया जगनमोहन जी खिंची तथा इंदौर टीम जिलाध्यक्ष श्री जितेन्द्र जी खिंची , श्री प्रितम जी बाम्बीवाल , गोपाल जी खिंची , अजय जी खिंची को इस सफलतम आयोजन की मंच से आनंद विभोर होकर बधाई प्रेषित की ।

कार्यक्रम की शुरुआत माता सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलन कर एवं क्षत्रिय खटीक समाज के आराध्य देव महाराजा खटवांग के चित्र पर माल्यार्पण पर कर की गई । नृत्य रुप में गणेश वंदना कुमारी नंदिनी एवं कुमारी हर्षिता बोरीवाल द्वारा की गई । विशिष्ट समाज सेवियों का एवं थाईलैंड में वेट लिफ्टिंग चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व कर स्वर्ण पदक विजेता खटीक समाज के गौरव श्री जीवन भत्कारिया पिडावा का मंच पर समिति द्वारा सम्मान किया गया । मन को मोह लेने वाले अद्भुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच में प्रतिभागियों ने अपना अपना परिचय दिया । मेरे घर राम आये है गीत पर पूजा बागड़ी, किरण खींची एवं टीना खींची जीरापुर जिला राजगढ़ द्वारा अद्भुत और विहंगम नृत्य प्रस्तुत कर संपूर्ण वातावरण को राममय एवं धर्ममय कर दिया । पल्लवी खींची इंदौर द्वारा पिता पर मार्मिक कविता पाठ किया गया । परिचय सम्मेलन की पुस्तक का विमोचन कर प्रतिभागियों में वितरित की गई । क्षत्रिय खटीक समाज के भारी जन सैलाब के बीच परिचय सम्मेलन का कार्यक्रम संपन्न हुआ । उक्त जानकारी महाराजा खटवांग पुण्यार्थ सेवा समिति के आगर जिला अध्यक्ष श्री भेरूलाल जी खींची सोयत एवं प्रवक्ता श्री पीरुलाल भत्कारिया सुसनेर द्वारा दी गई ।

malwakhabar
Author: malwakhabar

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!