ग्राम पंचायत खेरिया एवं छापरिया में हुआ शिविर आयोजित
शिविर में लोगो का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कर ईलाज किया
सुसनेर। विकसित भारत संकल्प यात्रा द्वारा शुक्रवार को जनपद पंचायत सुसनेर की ग्राम पंचायत खेरिया एवं छापरिया में भ्रमण किया गया। ग्राम खेरिया सुसनेर में शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में कलेक्टर राघवेंद्रसिंह ने उपस्थित ग्रामीणों से अपने सम्बोधन में कहा कि जो लोग शासन की योजनाओं से वंचित रह गए है वो पात्र हितग्राही शिविर में अपना पंजीयन कराकर लाभ उठाएं। इस अवसर पर उन्होंने ग्रामीणों की समस्याओं का अधिकारियों को निर्देश देकर निराकरण भी करवाया। शिविर की अध्यक्षता करते हुए भाजपा मंडल अध्यक्ष सजनसिंह कलारिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ग्यारंटी वाली इस यात्रा में जहाँ हितग्राहियों को लाभ मिल रहा है वही मोदीजी के कारण ही 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर आप लोग भी उस दिन गांव में दिवाली जैसा पर्व मनावे। कार्यक्रम को विशेष अतिथि के रूप में जिला पंचायत सीईओ हरमीतसिंह कौर ने कहा कि गांव में जो शासन के स्टाल यात्रा के अंतगर्त लगे उनमें ग्रामीणों को स्वास्थ्य परीक्षण, उज्ज्वला योजना सहित अन्य की योजनाओं की सुविधाओं का लाभ लेना चाहिए। शिविर को अनुविभागीय अधिकारी मिलिंद ढोके एवं सामाजिक कार्यकर्ता विष्णु भावसार ने सम्बोधित करते हुए केंद्र एवं मध्यप्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। इस अवसर पर जनपद पंचायत सुसनेर सीईओ राजेश कुमार शाक्य, तहसीलदार विजय सेनानी, खण्ड चिकित्सा अधिकारी डाक्टर राजीव बरसाना, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी सुरेश गुर्जर सहित सभी विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे जिन्होंने अपने विभागो द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी।
शिविर में सरपंच प्रेमनारायण सहित स्थानीय जनप्रतिनिधिगण, अधिकारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे। इस अवसर पर स्वास्थ्य शिविर आयोजित कर ग्रामीणों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कर ईलाज किया गया। साथ ही शिविर में शासन की योजना पर आधारित जन-जागरूकता, हितलाभ वितरण एवं आधार अपडेशन, जनकल्याणकारी योजनाओ के लाभ हेतु पंजीयन किए गए। कार्यक्रम का संचालन पूर्व सरपंच राधेश्याम सूर्यवंशी ने किया एवं आभार नोडल अधिकारी रवि मालवीय ने माना। कार्यक्रम में स्कूली छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं स्वच्छता एवं विकसित भारत संकल्प पर आधारित लघु नाटक भी प्रस्तुत क्या गया। ग्राम छापरिया में आयोजित शिविर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लाईव प्रसारण का कार्यक्रम भी रथ में बड़ी एलईडी के माध्यम से दिखाया गया।