सुसनेर। शासन के निर्देशानुसार दिनांक 10 से 15 जनवरी तक प्रदेश में महिला सशक्तिकरण सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है जिसमें जिला विकासखंड एवं ग्राम स्तर पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। महिला सशक्तिकरण सप्ताह के अंतर्गत आज शनिवार को महिला बाल विकास विभाग के द्वारा पुलिस थाना सुसनेर में किशोरी बालिकाओं एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को भ्रमण करवाया गया यह पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं किशोरी बालिकाओं को एसडीओपी पल्लवी शुक्ला व थाना प्रभारी अनिल कुमार मालवीय द्वारा सभी को थाने में होने वाले कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई तथा बालिकाओं को गुड टच व बेड टच की जानकारी प्रदान कि गई। साथ ही साइबर के माध्यम से होने वाले अपराधो के बारे में बताया गया। इस अवसर पर प्रभारी परियोजना अधिकारी श्रीमती शिवकन्या डोंडवा, सेक्टर सुपरवाइजर नेहा मधुरिया, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता तथा किशोरी बालिकाएं उपस्थित रही