नलखेड़ा। मध्यप्रदेश शासन संस्कृति विभाग, भोपाल के निर्देशानुसार जिले के बगुलामुखी मंदिर नलखेड़ा में भक्तिमती शबरी, निषादराज गुहा और हनुमान लीलाओं पर केंद्रित वनवासी लीलाओं का तीन दिवसीय समारोह आयोजित किया जा रहा है।
इसी क्रम में आज मध्यप्रदेश शासन संस्कृति विभाग द्वारा भक्तिमती शबरी की लीलाओं का सजीव मंचन कलाकारों द्वारा किया गया।
तीन दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ एसडीएम मिलिंद ढोके, एसडीओपी पल्लवी शुक्ला ,तहसीलदार प्रीति भीसे,थाना प्रभारी नलखेड़ा शशि उपाध्याय,मां बगलामुखी के पुजारी गोपालदास पंडा द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इसके पश्चात कलाकारों ने माता शबरी की लीलाओं का नाटकीय मंचन कर सभी दर्शकों का मन- मोह लिया।
इसके साथ ही तीन दिवसीय वनवासी लीला में 14 जनवरी को निषादराज गुह्य और 15 जनवरी को हनुमान लीला कार्यक्रम का आयोजन होगा।