नलखेड़ा। अयोध्या में भव्य राम मंदिर में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर जहां पूरे देश में राम लहर दिखाई पड़ रही है, वहीं नलखेड़ा नगर तथा क्षेत्र भी इससे अछूता नहीं है। 22 जनवरी को होने वाले प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर मातृ शक्ति द्वारा मंगलवार को नगर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें महिलाएं राम भजन के साथ श्री राम के जयकारे लगाते हुए चल रही थी। शोभायात्रा में झांकियो के साथ अन्य आकर्षण के केंद्र शामिल थे।

अयोध्या में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा का कार्यक्रम जैसे-जैसे नजदीक आता जा रहा है, वैसे-वैसे नलखेड़ा नगर सहित ग्रामीण अंचल में राम भक्तों का उत्साह परवान चढ़ रहा है।
मंगलवार दोपहर 2 बजे नगर की मातृ शक्ति द्वारा किला रोड स्थित सांवलिया नाथ मंदिर से नगर में रामलला की भव्य शोभा यात्रा बैंड-बाजो एवं ढोल – ढ़माकों के साथ निकाली गई।
शोभायात्रा में बड़ी संख्या में महिलाएं केसरिया वस्त्र पहनकर शामिल थी। जो राम भजन के साथ भगवान श्री राम के जयकारे लगाती हुई चल रही थी।

शोभायात्रा में विभिन्न महापुरुषों की वेशभूषा में नगर के बच्चे चल रहे थे। बालिकाएं एकरूपता के साथ ड्रेस कोड में कतारबद्ध होकर ताशे बजाते हुए चल रही थी।

शोभायात्रा में सरस्वती विद्या मंदिर तथा रामपुरा मोहल्ले की झांकी भी सम्मिलित थी जिसमें बच्चे राम- लक्ष्मण-सीता-हनुमान का रूप धारण कर ट्रैक्टर ट्राली में बैठे हुए थे।
शोभायात्रा प्रमुख मार्ग से होती हुई बगलामुखी रोड स्थित रेन बसेरा पर पहुंची जहां पर समापन का कार्यक्रम हुआ।

- सामूहिक प्रभात फेरी निकलेगी आज –
बुधवार को नगर में राम भक्तों के साथ नगर की महिलाओं की एक सामूहिक बड़ी प्रभात फेरी निकाली जावेगी। इसके पूर्व प्रातः 5.30 बजे चौक बाजार में एकत्रिकरण होगा। तत्पश्यात 5.45 पर प्रभातफेरी प्रारम्भ होगी। जो घाटी पर होते हुए किला गेट, किला रोड़, चौक बाजार,सती मोहल्ला, गवलीपुरा, बस स्टैंड,शिवाजी चौराहा होते हुए 6.30 बजे चौक बाजार में समापन होगा।
नगर में निकलने वाली इस सामूहिक प्रभात फेरी में बड़ी संख्या में राम भक्तों एवं महिला मंडली द्वारा भाग लिया जाएगा। - नगर में चल रहे विभिन्न धार्मिक आयोजन –
अयोध्या में होने वाली रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर जहां प्रतिदिन ब्रह्म मुहूर्त में महिलाओं तथा राम भक्तों की प्रभात फेरी निकल रही है। वही तहसील के सभी ग्रामों में अयोध्या से आए अभिमंत्रित अक्षत कलश की यात्राएं निकाली जा रही है। ग्रामीणजन बड़ी ही आस्था एवं श्रद्धा भाव के साथ अक्षत कलश की पूजा अर्चना कर रहे हैं। नगर में भी मातृशक्ति एवं राम भक्तों द्वारा घर-घर पीले चावल का वितरण किया जाकर सभी को इस कार्यक्रम का निमंत्रण दिया जा रहा है।
प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम को लेकर सम्पूर्ण नगर में चल रहे विभिन्न धार्मिक आयोजनों से हर तरफ रामलहर दिखाई दे रही है।
इस रामलहर में ऊंच नीच,जाति भेद, अमीरी गरीबी कही भी दिखाई नही दे रही है। बच्चों से लगाकर बुजुर्गों तक केवल राम लला के आगमन का जश्न अपनी धार्मिक परंपराओं के अनुसार मनाने का जुनून सवार होता दिखाई दे रहा है।
