सुसनेर। सकल हिन्दु समाज के तत्वाधान में अयोध्या श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर 21 जनवरी रविवार को भव्य व ऐतिहासिक शौभायात्रा निकाली जाएगी। दोपहर 12 बजे पुलिस कालोनी स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर से शौभायात्रा की शुरूआत की होगी। जिसमें गाजे-बाजे, ढोल नगाडे व आकर्षक झांकीया भी शामिल रहेंगी। इसको लेकर भी घर-घर सम्पर्क किया जाकर अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की जा रही है। श्री राम मंदिर धर्मशाला में महाआरती कर महाप्रसादी के साथ होगा समापन।

