सुसनेर। स्वामी विवेकानंद शासकीय महाविद्यालय सुसनेर में प्राचार्य डॉ.जी. सी. गुप्ता के मार्गदर्शन में मध्य प्रदेश शासन, उच्च शिक्षा विभाग,भोपाल के निर्देशानुसार दिनांक 17 जनवरी 2024 से 22 जनवरी 2024 तक भगवान श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा संबंधी विभिन्न कार्यक्रम संपन्न किए जा रहे है। इसी तारत्मय में पहले दिन वृहद साफ – सफाई अभियान के तहत विद्यार्थियों एवं स्टाफ सदस्यो ने साफ-सफाई की इसी कड़ी में दूसरे दिन भगवान श्री राम के जीवन चरित्र पर आधारित स्लोगन एवं पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता संपन्न हुई जिसमें रोहित गुर्जर प्रथम, भूमिका भाटी द्वित्तीय तथा हर्षा पाटीदार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता में हर्षिता पाटीदार प्रथम, ज्योति सिंहमार द्वितीय तथा उर्मिला सिसोदिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। तीसरे दिन में राम राज्य की अवधारणा विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने सहभागिता की। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम रोहित गुर्जर प्रथम, भैरू सिंह आर्य द्वित्तीय तथा अनिता कुमारी दाँगी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।दिनांक 20 जनवरी 2024 को सामाजिक समरसता के पुरोधा भगवान श्री राम विषय पर निबंध लेखन प्रतियोगिता संपन्न हुई। जिसमें प्रथम स्थान पर अनिता कुमारी दाँगी ,द्वितीय किरण प्रजापत तथा तृतीय स्थान पायल गुर्जर ने प्राप्त किया। सभी प्रतियोगिताएं डॉ.कमल जटिया के संयोजन में आयोजित हुई।

