Search
Close this search box.

November 16, 2024 10:44 pm

Search
Close this search box.

सुसनेर: पथमेडा के श्री गोधाम महातीर्थ के पंचग्व्यामृत से होगा अयोध्या के रामलला का स्नान, अवधपूरी के लिए रवाना हुई वेदलक्षणा पंचग्व्यामृत वाहिनी


सुसनेर। अयोध्या के नवनिर्मित मंदिर में भगवान राम बालरूप में 22 जनवरी को विराजमान हो जाएंगे। इसको लेकर पूरे देर र से श्रृद्धालुओ के दान स्वरूप बडी मात्रा में वस्तुएं भेजी जा रही है। अयोध्या में चल रहे प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में हजारो लीटर पंचगव्य भी राजस्थान के श्रीगोधाम महातीर्थ पथमेड़ा के द्वारा भेजा गया है। 500 लीटर वेदलक्षणा पंचग्व्यामृत से रामलला का महा स्नान किया जाएगा इसके अलावा सरयू नदी में महाभिषेक हेतु 1100 लीटर वेदलक्षणा गोदुग्धामृत भी श्रीगोधाम महातीर्थ पथमेड़ा के गोप्रेमी सन्त एवं महात्माओं के साथ वेदलक्षणा पंचग्व्यामृत वाहिनी श्री अयोध्यापुरी के लिए रवाना हुई है।

उक्त जानकारी देते हुएं कामधेनु गो अभ्यारण सालरिया के प्रबधंक शिवराज शर्मा ने बताया की 22 जनवरी को अभीजित मुहूर्त में वेदलक्षणा पंचग्व्यामृत से भगवान का अभिषेक कर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधिविधान से बालस्वरूप में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। इसको लेकर पथमेडा श्रीगोधाम महातीर्थ से पंचग्व्यामृत व गायो का दुग्धामृत भेजा गया है। आपको बता दे की मध्यप्रदेश शासन द्वारा स्थापित एशिया का प्रथम गो अभ्यारण्य सालरिया का संचालन भी विगत 01 जनवरी 2023 से श्रीगोधाम महातीर्थ पथमेड़ा के संस्थापक परम श्रद्धेय गो ऋषि स्वामी दत्त शरणानंद जी महाराज के पावन सानिध्य में हो रहा है और श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा न्यास से जुड़े देशभर के गोभक्त धर्माताओं की भावनाननुसार श्री अयोध्यापुरी श्रीराम मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा में विराजमान श्रीरामलला सरकार के श्री विग्रह को पंचगव्य महास्नान कराने के लिए दुध और पंचगव्य भेजा गया है।


गो अभ्यारण में भी होगा आयोजन
31 वर्षीय गो पर्यावरण एवं अध्यात्म चेतना पदयात्रा के प्रणेता व श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा के राष्ट्रीय संयोजक स्वामी गोपालानन्द जी सरस्वती जी महाराज के पावन सानिध्य में अभ्यारण्य में विराजित गोवंश की सेवा में लगे ग्वाल-ग्वालिन सहित सम्पूर्ण गो अभ्यारण परिवार कामधेनु गो अभ्यारण्य सालरिया में पौष शुक्ल पक्ष एकादशी रविवार 21 जनवरी 2024 रविवार को गो अभ्यारण्य में स्वच्छता महाभियान चलाया जाएगा एवं पौष शुक्ल पक्ष द्वादशी 22 जनवरी 2024 सोमवार को गो अभ्यारण्य में वृक्षारोपण, गोपूजन एवं अयोध्या दीपदान यज्ञ, गोमाता के लिए मीठा भंडारा व गोसेवा में लगे सभी गोसेवकों के लिए गोव्रती महाप्रसादी कार्यक्रम आयोजित होगा।

malwakhabar
Author: malwakhabar

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!