Search
Close this search box.

January 9, 2025 5:35 pm

Search
Close this search box.

सुसनेर: गांव आत्मनिर्भर होगा तो, देश विकसित व आत्मनिर्भर बनेगा- श्री विक्रांत पांडे, माणा पहुंची विकसित भारत संकल्प यात्रा

सुसनेर। पात्र व्यक्तियों को लाभ देने हेतु विभागों ने लगाए स्टॉल
आगर मालवा 21 जनवरी। गांव आत्मनिर्भर होगा, तो देश विकसित और आत्मनिर्भर बनेगा, हम संकल्प ले कि देश को विकसित और आत्मनिर्भर बनाने में पूरा-पूरा सहयोग करे, यह बात विकसित भारत संकल्प यात्रा के जिला नोडल अधिकारी संयुक्त सचिव श्री विक्रांत पांडे ने रविवार को ग्राम माणा में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर को संबोधित करते हुए ग्रामीणों से कही, उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा गांव को विकसित व आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से ही विकसित भारत संकल्प यात्रा निकाली गई है, यात्रा के दौरान समाज के जरूरतमंद व्यक्ति को शासन की योजना का लाभ प्रदान कर उनके जीवन को बेहतर बनाने का कार्य किया जा रहा है, जो कोई भी व्यक्ति शासन की योजना के लाभ से वंचित है, वे आवेदन भर कर लाभ जरूर ले।


विकसित भारत संकल्प यात्रा अंतर्गत केंद्र शासन की जनकल्याणकारी योजना प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, किसान हितैषी योजनाओं एवं अन्य जनकल्याण के लिए संचालित योजनाओं का लाभ देने हेतु विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर पात्र हितग्राहियों को समयबद्ध तरीके से लाभ प्रदान करने हेतु आवेदन प्राप्त करते हुए पंजीयन किया गया।


कलेक्टर श्री राघवेंद्र सिंह ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान केंद्र एवं राज्य सरकार की योजना का सभी पंचायत में पात्र व्यक्ति को लाभ मिला है एवं जो भी योजना के लाभ से वंचित रहा है वह भी अपना आवेदन देकर योजना का लाभ ले सकता है। कलेक्टर ने कहा कि कृषकों की राजस्व संबंधी समस्याओं एवं लंबित प्रकरणों का निराकरण हेतु राजस्व महा अभियान जिले में 16 जनवरी से संचालित हो रहा है, कृषक अपने राजस्व संबंधी प्रकरणों का निराकरण अभियान के दौरान जरूर करवाए। उन्होंने कहा किग्रामीणजन भी अपनी समस्याओं का निराकरण सीएम हेल्पलाइन एवं मंगलवार को जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाली जनसुनवाई में आवेदन देकर करवा सकते हैं।


मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती हरसिमरनप्रीत कौर ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा अंतर्गत जिले की 236 पंचायत में योजनाओ का पात्र व्यक्ति को लाभ देने के लिए शिविर आयोजित किए गए। जिसका आज समापन हुआ है, इसमें विभिन्न योजनाओं में अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक लाभ पहुंचाया है।
शिविर में मेरी कहानी मेरी जुबानी के माध्यम से धापूबाई ने उज्जवला योजना का लाभ मिलने, गोवर्धन लाल ने आयुष्मान भारत योजना में बने आयुष्मान कार्ड से निशुल्क उपचार होने, शुभम पाटीदार द्वारा किसान सम्मान निधि की राशि से जीवन में आए बदलाव एवं उन्नति के बारे में अवगत कराया। शिविर स्थल पर वर्ष 2047 तक भारत को विकसित एवं आत्मनिर्भर बनाने का संकल्प भी दिलाया गया।शिविर के साथ-साथ स्वास्थ्य शिविर का आयोजन भी किया गया, जिसमें ग्रामीणजनों का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कर उपचार किया गया।


इस अवसर पर सरपंच ईश्वर सिंह सहित सभी विभागों के अधिकारी, बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे। सभी का आभार सीईओ जनपद सुसनेर राजेश शाक्य ने माना।

malwakhabar
Author: malwakhabar

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!