सुसनेर। उज्जैन-झालावाड़ (व्हाया आगरमालवा, नलखेड़ा, सुसनेर, सोयतकलां रायपुर) नई ब्राडगेज रेल्वे लाईन की मंजूरी हेतु आगरमालवा से जनजागरण मंच (वाट्सप-ग्रुप) द्वारा सोषल मिडिया के साथ ही चलाया जा रहा पोस्टकार्ड सत्याग्रह अभियान अपने चरम पर है। मंच द्वारा रेल्वे लाईन की स्वीकृति हेतु अभी तक लगभग छह हजार से अधिक पोस्टकार्ड प्रधानमंत्री को लिखे गये है। जिसके बारे में पीएमओ से भी लोगों के पास फोन आ रहे है। रेल्वे लाईन जनजागरण मंच (वाट्सप-ग्रुप) व पोस्टकार्ड अभियान के प्रमुख महेन्द्र शर्मा ने बताया कि अभियान में आगरमालवा जिले के साथ ही राजस्थान के झालावाड़ जिले के जुड़ने से भी लोगों में रेल्वे को लेकर जागृति आई है।
इसी कड़ी में महेन्द्र शर्मा, मनीष राठौर सोयतकलां, राधेष्याम दांगी खिरजपुर ने जिले के ग्राम गुराडिया स्थित प्रसिद्ध पिपल्याबालाजी मंदिर परिसर में आयोजित हुए एक कार्यक्रम में राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुन्धराराजे सिंधिया व झालावाड़ राजस्थान के सांसद दुष्यन्तसिंह को उज्जैन-झालावाड़ रेल लाईन की स्वीकृति के लिये चर्चा कर एक ज्ञापन सौंपा तथा क्षैत्रवासियों की और से प्रधानमंत्री को लिखे जा रहे पोस्टकार्ड अभियान की जानकारी भी दी। ज्ञापन में लिखा गया है कि क्षैत्र की जनता की यह वर्षो पुरानी बहुउद्देष्यीय मांग के पूरी होने से क्षैत्र में विकास को नये आयाम मिलेगे तथा क्षैत्र का समुचित विकास हो सकेगा।