Search
Close this search box.

November 15, 2024 9:48 am

Search
Close this search box.

सोयतकला: डोंगरगांव में सर्विस रोड पर हो रहे अतिक्रमण को राजस्व विभाग एवं पुलिस प्रशासन ने हटाया

सोयतकला @ मालवा खबर, गणेश सोनी

उज्जैन से चवली तक नेशनल हाईवे 552 जी का निर्माण कार्य जारी है, इसके तहत डोंगरगांव में सर्विस रोड़ के निर्माण में आ रहे अतिक्रमण को हटाने की कारवाई आज बुधवार की शाम को राजस्व विभाग एवं पुलिस प्रशासन के द्वारा की गई है। तहसीलदार रामेश्वर दांगी व थाना प्रभारी यशवंत राव गायकवाड़ ने सर्विस रोड से 7 मीटर की चौड़ाई तक जेसीबी मशीन से अतिक्रमण हटवाया है।जिन लोगों ने अतिक्रमण कर रखा था वह जेसीबी के माध्यम से हटाया गया इस अवसर पर नायब तहसीलदार रामेश्वर दांगी एवं थाना प्रभारी यशवंत राव गायकवाड अपने-अपनी टीम को लेकर मौका स्थल पर पहुंचे वहां राजस्व विभाग एवं पुलिस टीम की मौजूदगी में अतिक्रमण हटाया गया।

बिना सूचना दिए अतिक्रमण हटाने पर मकान मालिकों ने किया विरोध

डोंगरगांव निवासी भागीरथ राठौर प्रहलाद सिंह झाला कंवरचंद चौधरी श्याम मेहर रफीक मंसूरी मंगलेश कमलेश संतोष राठौर ने बताया कि प्रशासन द्वारा हटाने आई अतिक्रमण टीम ने हमें 5 मिनट का भी समय नहीं दिया जिससे हमारे मकान तोड़ने पर हजारों रुपए का नुकसान हो गया अगर प्रशासन पहले से हमें नोटिस देते तो हम हमारा अतिक्रमण खुद हटा लेते जिससे हमारा नुकसान नहीं होता

इनका कहना

जीएच वी कंपनी के द्वारा पिछले 1 साल से जिन मकान मालिकों ने अतिक्रमण कर रखा था उनको हटाने के लिए अवगत कराया जा रहा था लेकिन किसी ने हटाना उचित नहीं समझा इसलिए प्रशासन की मौजूदगी में अतिक्रमण हटाना पड़ानायब तहसीलदार रामेश्वर दांगी सोयत कलाइनका कहनाहम भी चाहते हैं किसी का नुकसान ना हो सर्विस रोड बनेगा तो वाहनों के आने-जाने के लिए सुविधा होगी हमारे द्वारा विगत एक वर्ष से इनको अवगत कराया जा रहा है कि आपकी स्वेच्छा से अतिक्रमण हटा लो पर किसी ने अतिक्रमण नहीं हटाया अतिक्रमण नहीं हटने पर प्रशासन का सहयोग लेना पड़ा

जी एच वी प्रबंधक तकनीकी संध्या टेली उज्जैन

malwakhabar
Author: malwakhabar

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!