सुसनेर। शासन निर्देशानुसार शासकीय एकीकृत माध्यमिक विद्यालय खेरिया में बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान मेले का आयोजन किया गया। जिसमे कक्षा पहली और दूसरी के बच्चो ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। इस अवसर पर मेले में बच्चो के कौशल को विकसित करने के लिए पांच स्टॉल लगाए गए। प्रत्येक स्टॉल पर एक वोलियंटर के साथ एक मार्गदर्शक शिक्षक को नियुक्त किया गया जिससे की बच्चो के शारीरिक विकास, बौद्धिक विकास,भाषा विकास ,गणित की पूर्व तैयारी ,बच्चो का कोना आदि मानदंड के आधार पर बच्चो के दक्षता का आकलन किया गया इस अवसर पर शाला के समस्त शिक्षक साथी उपस्थित रहे और बच्चो ने उत्साह पूर्वक सक्रिय भागीदारी की।