Search
Close this search box.

November 15, 2024 11:34 am

Search
Close this search box.

सुसनेर: स्वामी विवेकानंद कॉलेज में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ वार्षिक स्नेह सम्मेलन का समापन


सुसनेर। स्वामी विवेकानंद शासकीय महाविद्यालय सुसनेर में प्राचार्य डॉ.जी.सी. गुप्ता के आदर्श मार्गदर्शन में तीन दिवसीय वार्षिक स्नेह सम्मेलन का समापन रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ शुक्रवार को हुआ। वार्षिक स्नेह सम्मेलन के प्रभारी सहायक प्राध्यापक रमेश जमरा ने बताया कि तीसरे दिन महाविद्यालय में सौर ऊर्जा विषय पर पोस्टर निर्माण तथा डिजिटल इंडिया विषय पर स्लोगन लेखन प्रतियोगिता संपन्न हुई । पोस्टर में प्रथम श्रीराम सेन, द्वितीय स्थान पर काशवी खान तथा नेहा राठौर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। स्लोगन लेखन में काशवी खान प्रथम, हर्षा पाटीदार द्वितीय तथा नेहा राठौर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

उसके पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत एकल नृत्य,समूह नृत्य,एकल गायन तथा समूह गायन प्रतियोगिता संपन्न हुई। छात्राओं ने उक्त सभी प्रतियोगिताओं में मनमोहक प्रस्तुति दी। समूह नृत्य में भूमिका भाटी, उर्मिला सिसोदिया, पूजा जाट, मनीषा जाट, किरण मेघवाल और दुर्गा मेघवाल की टीम प्रथम,द्वितीय स्थान पर प्रियंका माली, ज्योति माली, अनिशा सोलंकी और कशिश सोनी तथा मुस्कान गहलोत, मुस्कान राजोरिया और मनीषा विश्वकर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

एकल नृत्य में सोना जादमे प्रथम, अर्चिता बगड़ावत द्वितीय तथा भूमिका भाटी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। एकल गायन में हर्षा पाटीदार प्रथम,हर्षा हाड़ा ने द्वितीय तथा नेहा राठौर तृतीय स्थान पर रही। अंत में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरित किए गए।

इस अवसर पर बड़ी संख्या में विद्यार्थियों सहित वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ.आर. व्ही. गुप्ता, सहायक प्राध्यापक आरती नागर, रामकुमार अंजोरिया, आदिश कुमार जैन, आकांक्षा श्रीवास्तव, काशीराम प्रजापति, राजकमल नर्गेश, डॉ.रेखा चंद्रपाल,सीमा मुवेल, मुकेश कुमार दांगी, मनोज कुमार दुबे,अब्दुल समद खान, पुनीत सक्सेना, नीरज भावसार,अनिल चौहान, गणेश सोनी, नितेश राठौर आदि मौजूद थे। संचालन डॉ. कलम जटिया ने किया। समस्त स्टॉफ सदस्यों के विशेष सहयोग से उक्त तीन दिवसीय वार्षिक स्नेह सम्मेलन सफलता पूर्वक संपन्न हुआ।

malwakhabar
Author: malwakhabar

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!