सुसनेर। स्वामी विवेकानंद शासकीय महाविद्यालय सुसनेर में आगामी लोकसभा निर्वाचन में निष्पक्ष तथा शत प्रतिशत मतदान के उद्देश्य से निर्वाचन आयोग द्वारा दिनांक 7 फरवरी 2024 से मतदाता जागरूकता सप्ताह अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से छात्र-छात्राओं को जागरूक किया जा रहा है। इसी तारतम्य में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. जी. सी. गुप्ता ने छात्र-छात्राओं तथा स्टाफ सदस्यों को देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा बनाए रखने तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को आरक्षण रखने, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलाई । उक्त शपथ कार्यक्रम स्वीप नोडल अधिकारी राजकमल नर्गेश के संयोजन में संपन्न हुआ।