सुसनेर। राष्ट्रीय जलवायु परिवर्तन कार्यशाला आयोजित भारत स्काउट एवं गाइड राष्ट्रीय मुख्यालय द्वारा राज्य स्तरीय जलवायु परिवर्तन कार्यशाला का आयोजन यूनिसेफ के नई दिल्ली स्थित प्रभारी डेनिस एवं तमीरा जॉर्डन के मुख्यातिथ्य में हुआ। जिसमे राज्य के जबलपुर, कटनी, रेलवे इकाई के रोवर रेंजर एवं वयस्क लीडर्स ने भाग लिया। कार्यशाला का शुभारंभ अतिथियों के स्वागत, ईश प्रार्थना के साथ राज्य उपाध्यक्ष एवं संभाग प्रभारी प्रकाश चित्तौड़ा, यूनिसेफ के पदाधिकारीगण, पत्रकारिता अध्ययनशाला के विभागाध्यक्ष श्री शर्मा यूनिसेफ की राज्य प्रभारी मौर्य को पुष्प गुच्छ एवं क्लाइमेट चेंज जैकेट, कैप एवं स्कार्फ पहनाकर किया गया। आयोजित कार्यशाला में राज्य में विगत वर्ष से जलवायु परिवर्तन संबंधी किए जा रहे विभिन्न कार्यों सह अनुभवों का आलेख वक्ताओं ने प्रस्तुत किया। जिसकी सराहना करते हुए यूनिसेफ के पदाधिकारियों व राज्य उपाध्यक्ष प्रकाश चित्तौड़ा ने स्काउट गाइड द्वारा किए जा रहे क्रियाकलापो पर प्रसन्नता व्यक्त की।
कार्यशाला का संचालन राष्ट्रीय मुख्यालय के सहायक संचालक बबलू गोस्वामी ने किया। कार्यशाला में सहायक राज्य संगठक आयुक्त स्काउट संभाग उज्जैन डॉक्टर सुरेश पाठक द्वारा यूनिसेफ द्वारा कोविडकाल में किए गए प्रोजेक्ट कार्य- शिक्षा रहे जारी पर अपने अनुभव साझा किए साथ ही उज्जैन संभाग से आगर मालवा के स्काउट मास्टर भेरूलाल ओसारा और संगठक गाइड श्रीमती अनुभूति सिंह द्वारा जलवायु परिवर्तन पर मिशन लाइफ अंतर्गत ऊर्जा, खाद्य पदार्थ, प्लास्टिक को ना कहे, इलेक्ट्रोनिक अपशिष्ठ, शारीरिक विकास और शिक्षा जारी रहे आदि पर किए गए कार्य पर अनुभव साझा किए। इस अवसर पर यूनिसेफ से पधारे अधिकारियों द्वारा स्काउट गाइड द्वारा किए गए कार्यों की प्रदर्शनी के माध्यम से जलवायु परिवर्तन पर किए कार्यों को देखा और संतोष व्यक्त किया। अंत में अतिथियों द्वारा पत्रकारिता अध्ययनशाला परिसर में कुलपति डॉक्टर पांडे की उपस्थिति में पौधारोपण किया। कार्यशाला में उज्जैन संभाग के सभी संगठक स्काउट गाइड सम्मिलित हुए।