आगर – मालवा, 18 फरवरी। आगर मालवा में खादी ग्रामोद्योग द्वारा विशेष छूट के साथ सागर मेरीज गार्डन के सामने आगर मालवा में मेला प्रदर्शनी का 10 दिवसीय आयोजन 19 फरवरी 2024 सोमवार से 29 फरवरी 2024 तक किया जा रहा है। जिसमें भारतीय खादी को बढ़ावा देने के लिए एवं खादी के उत्पादनों को जन जन तक पहुँचाने के उददेश्य से खादी वस्त्रों पर 20+10 प्रतिशत तक एंव विध्यंवेली के उत्पादों पर 20+10 प्रतिशत तक की विशेष छूट मिलेगी । मेले में खादी वस्त्रों के कई प्रकार के सुती खादी, रेशमी खादी, ऊनी खादी, पॉलीस्टर खादी, तथा साथ ही विंध्यवेली के कई उत्पाद जैसे शहद, हल्दी मिर्च, धनिया, गरम मसाला, आम का अचार, मिक्स, आचार, मुरब्बा, शेम्पु, कच्ची, धानी सरसो तेल, पापड, हेयर आयल, हर्बल साबुन कई प्रकार के चंदन पाउडर, अगरबती, मेंहदी, हेयर कलर आदि कई सामग्री मेले में उपलब्ध है। आगर मालवा के सागर मेरीज गार्डन के सामने प्रदर्शनी मेला में अवश्य पधारें एवं शासन की विशेष छूट का अधिक से अधिक लाभ उठावे ।