मोहम्मद आरिफ बड़ौद – श्री महावीर जैन विद्या मंदिर बड़ौद में बच्चों को ऊपरी तल पर आने – जाने की सुविधा हेतु नवीन लिफ्ट लगाई ।जिसका शुभारंभ संस्थाध्यक्ष श्री गिरीश भाई शाह मुंबई (समस्त महाजन के मेनेजिंग ट्रस्टी तथा भारतीय जीव जंतु कल्याण बोर्ड, भारत सरकार के सदस्य) के मुख्य आतिथ्य तथा श्री देवेंद्र भाई वापी( समस्त महाजन के ट्रस्टी) के विशेष आतिथ्य तथा श्री संजय जी सिसौदिया ताल, श्री रखब जी विजावत सचिव,श्री अजीत जी जैन उपाध्यक्ष, श्री राजेन्द्र जी जैन, श्री बाबुलाल जी जैन कोषाध्यक्ष, श्री प्रकाश जी नाहर, श्री शोभागमल जी चौरडिया, श्री अभय कुमार जी जैन, श्री प्रकाश जी तलेरा, श्री धर्मचन्द जी जैन आदि समिति के सदस्यों की उपस्थिति में लिफ्ट का पूजन कर शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर श्री गिरीश भाई शाह द्वारा बड़ौद की अभ्युदय नवरत्न गोशाला को पचहत्तर हजार रूपये का चेक गौशाला के अध्यक्ष को सौंपा तथा श्री महावीर जैन विद्या मंदिर को सत्ताईस लाख रुपये का चेक समस्त महाजन की ओर से प्रदान किया गया। संस्था की ओर से श्री गिरीश भाई शाह का आभार संतोष जैन द्वारा किया गया।



