सुसनेर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा प्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा अभियान अन्तर्गत आज जम्मू-कश्मीर आयोजित कार्यक्रम से आगर-मालवा जिले के आंकली सुसनेर में 2481 लाख की लागत से निर्मित जवाहर नवोदय विद्यालय का वर्चुअली लोकार्पण किया गया। जिला स्तरीय लोकार्पण समारोह विद्यालय परिसर में सांसद रोड़मल नागर के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि सांसद नागर द्वारा माँ सरस्वती का पूजन कर किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष कलेक्टर राघवेन्द्र सिंह, जिलाअध्यक्ष चिन्तामण राठौर, दिलीप सकलेचा, पूर्व विधायक मुरलीधर पाटीदार, पूर्व विधायक बद्रीलाल सोनी, डॉ. गजेन्द्र सिंह चन्द्रावत, विजय सोनी,राहुल सिसोदिया, मोहनसिंह गुन्दलावदा, पवन वेदिया, मुकेश हरदेनिया, प्रदीप सोनी, पवन शर्मा, मुकेश लोढ़ा, प्राचार्य डॉ. शशि प्रभा, सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
सांसद नागर ने अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों से कहा कि आज का दिन सौभाग्य लेकर आया है, आज प्रधानमंत्री मोदी जी ने जीवन की आधारशिला शिक्षा के लिए नवोदय विद्यालय का वर्चुअल उदघाटन् कर जिले के विद्यार्थियों के लिए समर्पित किया है, विद्यालय में बच्चों को नई शिक्षा नीति के अनुरूप अध्ययन करवाया जाएगा, जिससे जिले के बच्चे नये आयाम पायेंगे तथा अपना उज्ज्वल भविष्य बनाकर विकसित भारत का निर्माण करेंगे। उन्होंने सभी विद्यार्थियों से कहा कि यह संकल्प ले कि हम हर तरह से मेहनत कर देश में प्रथम पंक्ति में खडे होने वाले नागरिक बनकर विद्यालय एवं देश का नाम रोशन करेंगे।
कलेक्टर सिंह ने सभी बच्चों को शुभकामनाएँ दी एवं परिसर में रहकर अच्छे से पढाई करने एवं उच्च पदों पर आसीन होने के लिए शुभकामनाएँ दी। इस अवसर पर स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुती दी गई। इस अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के सम्बोधन का सीधा प्रसारण भी देखा एवं सुना गया।
मुख्य अतिथि सांसद नागर ने नवोदय विद्यालय की राष्ट्रीय स्तर पर कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लेने पर छात्रा अक्षिता प्रजापति कक्षा-12वीं, कक्षा दसवीं में सर्वाधिक अंक हासिल करने पर राजनंदनी राठौर, कला उत्सव एवं प्रेरणा उत्सव में भाग लेने पर सुमित मालवीय, नेशनल चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस प्रतियोगिता में भाग लेने पर जलज दुबे को, कक्षा दसवीं में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने के लिए रवि गहलोत एवं शिक्षकों में प्रकाश शर्मा-जीव विज्ञान, हिंदी शिक्षिका- श्रीमती ज्योति सिंह एवं सामाजिक विज्ञान शिक्षक लक्ष्मी शंकर को उच्च शैक्षणिक उपलब्धियां प्राप्त करने के लिए सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में स्कूली शिक्षक-शिक्षिका, विद्यार्थीगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन लक्ष्मी शंकर ने किया।