
आगामी विधानसभा चुनावो के मद्देनजर आज बुधवार को आगर जिला कलेकटर राघवेन्द्रसिंह और जिला पुलिस अधीक्षक संतोष कोरी ने सुसनेर एसडीएम किरण वरवडे के साथ सुसनेर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 165 में मध्यप्रदेश व राजस्थान की सीमा पर स्थित ग्राम बराई के मतदान केन्द्रो का निरीक्षण किया। यहां पहुंचकर के कलेक्टर व एसपी ने मतदात केन्द्र पर मतदाताओ को मिलने वाली सुविधओ के जानकारी सम्बंधित बीलएओ से ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
