सुसनेर। स्वामी विवेकानंद शासकीय महाविद्यालय सुसनेर में प्राचार्य डॉ. जी.सी.गुप्ता के मार्गदर्शन में मध्य प्रदेश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद भोपाल तथा राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद द्वारा प्रायोजित एवं आंतरिक गुणवत्ता उन्नयन प्रकोष्ठ के तत्वावधान में आयोजित राष्ट्रीय विज्ञान दिवस 2024 के कार्यक्रम का समापन हुआ। राष्ट्रीय विज्ञान दिवस 2024 के अंतर्गत महाविद्यालय में 27 फरवरी से 29 फरवरी 2024 तक तीन दिवस में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हुए। 27 फ़रवरी को विज्ञान वार्ता के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ तत्पश्चात 28 फरवरी को विशेषज्ञ व्याख्यान एवं पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। दिनांक 29 फरवरी को रंगोली प्रतियोगिता व प्रश्न मंच प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।
जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम के समापन प्राचार्य डॉ. गुप्ता पर ने विद्यार्थियों को नगद पुरस्कार, प्रमाण पत्र व स्मृति चिह्न प्रदाय किए गए । विज्ञान वार्ता में अनिता कुमारी डांगी, काशवी खान एवं सरिता कारपेंटर ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया । पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता में काशवी खान, नेहा राठौर, वेदिका शर्मा ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया । रंगोली प्रतियोगिता में मोनिका प्रजापत, श्री राम सेन, भूमिका भाटी ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया । जबकि प्रश्न मंच प्रतियोगिता में प्रियांशी सेन काशवी खान व पायल गुर्जर की टीम विजेता रही। उक्त तीन दिवसीय राष्ट्रीय विज्ञान दिवस अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम सहायक प्राध्यापक आदिश कुमार जैन के संयोजन में संपन्न हुए।
सहयोगी श्रीमती आरती नागर, आकांक्षा श्रीवास्तव, काशीराम प्रजापति तथा राजकमल नर्गेश थे। आभार सहायक प्राध्यापक रमेश जमरा ने व्यक्त किया।उक्त कार्यक्रमों में महाविद्यालय के विद्यार्थियों सहित महाविद्यालय स्टाफ के सदस्य डॉ.आर. व्ही. गुप्ता, सहायक प्राध्यापक रमेश जमरा, डॉ कमल जटिया ,श्री मुकेश कुमार दांगी, श्री राम कुमार अंजोरिया, डॉ रेखा चंद्रपाल, सुश्री सीमा मुवेल, मनोज दुबे, अब्दुल समद खान, पुनीत सक्सेना, अनिल चौहान, गणेश सोनी व नितेश उपस्थित रहे।