सुसनेर। सरस्वती शिशु मंदिर कायरा में कक्षा अष्टमी के बच्चो का दीक्षांत समारोह एवं वृद्ध जनों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के तौर पर रामेश्वर तेजरा जिला सचिव महोदय विशेष अतिथि अर्जुन मंडलोई एवं साथ ही कायरा संकुल के संकुल प्रमुख घनश्याम शर्मा विद्यालय के प्रधानाचार्य सज्जन सिंह सिसोदिया एवं एवं स्टाफ भी मोजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रधान सिसोदिया अतिथि परिचय ईश्वर सिंह चौहान ने कराया है। अतिथियो का स्वागत लखन चौहान एवं रंजीत बगड़ावत द्वारा किया गया कार्यक्रम का आभार भगवती सिसोदिया ने माना।

