सुसनेर। कल 8 मार्च को महाशिवरात्रि का पर्व शहर सहित ग्रामीण अंचल में बडी धुमधाम के साथ मनाया जाएगा। एक और जहां पुरा शहर शिवमय होकर महादेव की भक्ति में डुबा हुआ दिखाई देगा तो वहीं शाम को शिव-पार्वती विवाह प्रसंग के साक्षी बनने के लिए भी सेकडो श्रृद्धालु नगर के श्री मनकामनेश्वर महोदव मंदिर पहुचेंगे। शहर के विभिन्न दिशाओं में अलग-अलग नामों से स्थित शिवालयों में भी धार्मिक अनुष्ठान होंगे। भक्तों के द्वारा महादेव की पुजा अर्चना कर उन्है जल चढाकर मन्नते मांगी जाएगी। नगर से 10 किलोमीटर दूर पांडवों द्वारा स्थापित पंचदेहरीया महादेव मंदिर पर एक दिवसीय मेले का आयोजन भी किया जाएगा। अलसुबह महारूद्राभिषेक के साथ धार्मिक आयोजन की शुरूआत होगी। महाशिवरात्रि के अवसर पर यहां नगर सहित ग्रामीण अंचल के अलावा दूर-दूर से श्रृद्धालु दर्शन करने पहुंचेंगे। डाक बंगला रोड पर सिंचाई विभाग स्थित श्री मनकामनेश्वर महोदव मंदिर में समिति के तत्वाधान में महारूद्राभिषेक होगा दोपहर में महिला मंडल के द्वारा भजन कीर्तन किए जाएंगे और शाम को महादेव को दुल्हे के रूप तो माता पार्वतीजी को दुल्हन के रूप में श्रृंगारीत किया जाएगा। शाम के साढे 7 बजते ही स्थानीय विश्राम गृह से महोदव की बारात ढोल-ढमाके व आतिशबाजीयों के साथ शुरू की जाएगी। भगवान शिव की बारात में बाराती बनने के लिए क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के साथ गणमान्य नागरीक भी शामिल होंगे। बारात के मंदिर पहुंचने पर शिव-पार्वती विवाह सम्पन्न कराया जाएगा। उसके पश्चात महाआरती व महाप्रसादी का वितरण होगा।
इन मंदिरों में भी होंगे आयोजन
महाशिवरात्रि के अवसर पर पर आज क्षेत्र के ग्राम ताखला में त्रिवेणी संगम पर स्थित तारकेश्वर महादेव मंदिर, मोरूखेडी स्थित शिव मंदिर, शिव के बाग में स्थित ओंकारेश्वर, नीलकण्ठेश्वर, जयेश्वर महादेव मंदिर, स्टेट बैंक चोराहा स्थित श्री राम जानक मंदिर व सत्यनारायण गली स्थित मनकामनेश्वर महादेव मंदिर में भी कई धार्मिक आयोजन होंगे इस दिन भगवान शिव के दर्शन के लिए शिवालयों में भक्तों की भीड उमडी रहेगी।