आगर के जिला कलेक्टर ग्राम पंचायत बराई के शासकीय हाई स्कूल का निरीक्षण करने पहुचे इस दौरान उन्होंने कक्षा 10 वीं के छात्रो की क्लास ली और गणित विषय के सवाल भी हल कराए। उसके पश्चात उन्होंने 11 वीं शताब्दी के वराही माता मंदिर पहुंचकर के दर्शन भी किए एवं मंदिर का निरीक्षण कर कालीसिंध नदी के समीप बने घाट का अवलोकन भी किया। इस दोरान एसपी सन्तोष कोरी, एसडीएम किरण वरवडे व पंचायत सचिव मांगीलाल शर्मा भी मौजूद रहे।

