नलखेडा। सरदार वल्लभभाई पटेल शासकीय महाविद्यालय नलखेड़ा की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन भैंसादा में किया जा रहा है इसके चलते स्वच्छता अभियान के बाद सभी शिविरार्थियो ने भैंसोदा की गौशाला का भ्रमण किया। गौशाला में स्वयंसेवकों ने गायो को गुड़ खिलाया साथ ही गाय के रक्षा व सुरक्षा हेतु एक संगोष्ठी का आयोजन भी किया। जिसमें राष्ट्रीय सेवा योजना के सदस्य डॉक्टर सुखदेव बैरागी ने गौ माता के वैज्ञानिक व आध्यात्मिक महत्व पर प्रकाश डाला।
ततपश्चात गायों के देखभाल कर रहे भाई नीरज पाटोदिया द्वारा किस प्रकार इस गौशाला का संचालन किया जाता है इस पर मागदर्शन प्राप्त किया। उन्होने कहां की ग्राम पंचायत व ग्रामवासियों की जन भागीदारी से इस गौशाला का संचालन किया जाता है। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई कार्यक्रम अधिकारी डॉ जगदीश प्रसाद कुल्मी ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय की डॉ बलवंत सिंह दांगी, डॉ निधि सिंह एवं स्टाफ के सदस्य भी उपस्थित रहे। डॉ जितेंद्र चावरे द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के साथ शिविर के कार्यक्रम की रूपरेखा रखते हुएं आभार व्यक्त किया।