Search
Close this search box.

November 15, 2024 9:54 am

Search
Close this search box.

सुसनेर: केन्द्राध्यक्ष ने जांच में स्वीकारा लिफाफे से निकला था दूसरा पेपर, तो फिर वितरित कैसे हो गया, मामला- 5 वीं कक्षा के पेपर लिक होने का

सुसनेर। 5 वीं की परीक्षा में एक छात्र को गलत पेपर देने का खुलासा होने के बाद अब मामले की जांच हो रही है। जांच में केन्द्राध्यक्ष ने यह लिखित में कथन दिया है की 6 मार्च को पेपर के लिफाफे में 11 मार्च को होने वाली परीक्षा का प्रश्नपत्र निकला था। केन्द्राध्यक्ष अगर यह स्वीकार कर रहे है तो फिर इस बात का जवाब कौन देगा की प्रश्न पत्रो का लिफाफा खोलते समय ही गलती पकड में आ गई थी उसके बाद भी प्रश्न पत्र छात्र तक कैसे पहुंच गया। क्यों कि परीक्षा केन्द्र पर पेपरो के लिफाफे खोले जाने के बाद कक्षवार वो छात्रो में वितरित किये जाते है तथा सही पेपर है या नही इस बात की पुष्टी करने के बाद उत्तर पुस्तिका पर सम्बंधित शिक्षक जिनकी ड्यूटी लगाई जाती है उनके हस्ताक्षर होते है वहा भी जिम्मैदार अपनी गलती नहीं पकड सके बाद में छात्र के पालक के द्वारा सुचना देने के बाद सारा मामला उजागर हुआ इससे ही स्पष्ट है की परीक्षा केन्द्र पर किस तरह की लापरवाही बरती जा रही है।

केन्द्राध्यक्ष और पर्यवेक्षक को नोटीस क्यो नहीं हुएं जारी

शिक्षा विभाग के जिम्मैदार कही न कही इस मामले को दबाने में भी जुटे हुएं है। हमारे द्वारा खुलासे के बाद जिला परियोजना समन्वयक के द्वारा 4 बीएसी को कारण बताओ नोटीस जारी किए गए है। किन्तु जिस केन्द्र पर यह गडबढी हुई है। वहां के किसी भी जिम्मैदार को कोई नोटीस जारी नहीं करना शिक्षा विभाग की कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिन्ह लगाता है। क्यों कि लिफाफा केन्द्र पर ही खुलता है। पेपरो का मिलान भी केन्द्र पर ही होता है। तथा छात्र 3 घंटे तक बैठ करके केन्द्र में ही परीक्षा देता है। जिस केन्द्र पर यह लापरवाही हुई है। उस केन्द्र के जिम्मैदारों को बचाने का प्रयास क्यों।

जिला मुख्यालय पर शनिवार को हुई बैठक

इस पेपर लिक होने के मामले से किस तरह से निपटा जाए इसको लेकर शिक्षा विभाग के जिम्मैदारों के द्वारा शनिवार को आगर जिला मुख्यालय पर एक बैठक जिला शिक्षा अधिकारी के द्वारा आयोजित की गई। इस बैठक में जिला कलेक्टर, जिला पंचायत सीईओ की नाराजगी से किस तरह से निपटा जाए इस पर भी विचार हुआ। साथ ही बैठक में सुसनेर क्षेत्र के जनपद शिक्षा केन्द्र से जुडे अधिकारी- कर्मचारी भी शामिल हुएं।

नया होगा पेपर

11 मार्च को होने वाली परीक्षा का नया पेपर सेट करके सम्बंधित केन्द्राध्यक्ष तक पहुंचाने का कार्य विभाग ने शुरू भी कर दिया है। अब यह परीक्षा अपने निर्धारित समय पर ही होगी किन्तु पेपर पुराने की बजाय नया होगा।

लापरवाही के जिम्मैदारो पर कार्रवाई होगी

परीक्षा चाहे कक्षा 1 से लेकर कॉलेज स्तर तक की हो उसके कुछ नियम होते है। सुसनेर में 5 वीं का पेपर लिक करने के मामले में जो भी जिम्मैदार होंगे। उन पर कार्रवाई होगी। मामले में शनिवार को जिला मुख्यालय पर एक बैठक लेकर के इस सम्बंध में आवश्यक दिशा निर्देश भी जारी किए गए है।

   आर जी शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी, आगर

पेपर लिक मामले में 4 बीएससी को नोटीस जारी किये गए है। उनकी जिम्मैदारी सही तरीके से पेपरो को लिफाफे में पेक करवाने की थी। केन्द्राध्यक्ष, सहायक केन्द्राध्यक्ष और पर्यवेक्षक की भी जिम्मैदारी तो बनती है उन्है भी कारण बताओ नोटीस जारी किये जाकर उनसे भी जवाब मांगा जाएगा।

    रजनीश स्वर्णकार, जिला परियोजना समन्वयक, आगर।

 

 

malwakhabar
Author: malwakhabar

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!