Search
Close this search box.

November 16, 2024 5:00 am

Search
Close this search box.

सुसनेर: भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा में जिले में विवेकानंद कॉलेज की छात्रा प्रथम, कॉलेज स्टाफ ने किया स्वागत

सुसनेर। अखिल विश्व गायत्री परिवार हरिद्वार द्वारा भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा का देशभर में आयोजन किया गया।उसी तारतम्य में स्वामी विवेकानंद शासकीय महाविद्यालय सुसनेर में भी इस परीक्षा का आयोजन हुआ। जिसमें महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने भी बड़ी संख्या में अपनी भागीदारी की। परीक्षा परिणाम आने के पश्चात महाविद्यालय मे अध्यनरत कक्षा बीएस.सी. द्वितीय वर्ष की छात्रा वर्षा प्रजापत ने आगर मालवा जिले में प्रथम स्थान अर्जित कर महाविद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। वर्षा की इस उपलब्धि पर शाजापुर में आयोजित गरिमामयी कार्यक्रम में शील्ड और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। वर्षा की इस उपलब्धि से महाविद्यालय के समस्त विद्यार्थियों में और पूरे शैक्षणिक और अशेक्षणिक स्टाफ में हर्ष है। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. जी.सी. गुप्ता,वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. आर.वी. गुप्ता के साथ ही महाविद्यालय के समस्त स्टाफ ने वर्षा को उसके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं प्रदान की हैं। यह जानकारी महाविद्यालय में संस्कृति ज्ञान परीक्षा के समन्वयक डॉ. कमल जटिया ने दी।

malwakhabar
Author: malwakhabar

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!