नलखेड़ा। सरदार वल्लभभाई पटेल शासकीय महाविद्यालय नलखेड़ा में अध्यनरत छात्र आशुतोष सोनी ने भारत सरकार, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय क्षेत्रीय निदेशालय, राष्ट्रीय सेवा योजना दिल्ली द्वारा दिनांक 12 मार्च 2024 से 18 मार्च 2024 तक मनोहर मेमोरियल स्नातकोत्तर महाविद्यालय फतेहाबाद (हरियाणा) में आयोजित राष्ट्रीय एकता शिविर में सहभागिता की, साथ पनवाड़ी तहसील पचोर जिला राजगढ़ (मध्य प्रदेश) में दिनांक 3 मार्च 2024 से 9 मार्च 2024 तक आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना के राज्य स्तरीय सात दिवसीय विशेष शिविर में महाविद्यालय के छात्र यशपाल सोनगरा एवं छात्रा पिंकी पुष्पद एवं आरती मेघवाल द्वारा सहभागिता की गई। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य जी. एल. रावल एवं राष्ट्रीय सेवा योजना की महाविद्यालय इकाई के संयोजक डॉ जे. पी. कुल्मी एवं सदस्य डॉ. जितेंद्र चावरे, डॉ. सुखदेव बैरागी द्वारा विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. सर्वेश व्यास द्वारा किया गया एवं आभार आई. क्यु. ए. सी. प्रभारी डॉ. प्रेरणा पाठक द्वारा माना गया।