Search
Close this search box.

November 15, 2024 11:30 am

Search
Close this search box.

सुसनेर: होलिका दहन से आती है आरोग्यता, रात्रि में होगी पूजा, कल सुबह से धुलेंडी पर उडेगा रंग- गुलाल

सुसनेर। होलिका दहन से आरोग्यता आती है। राक्षस प्रवत्तियों का नाक्ष होता है, वातावरण सुंगधित होता है यह कहना है नगर के पंडित गोविंद शर्मा का। वे कहते है आज रात्रि में शुभ मूहूत में होलिका का दहन होगा। वही अगले दिन धुलेंडी की सुबह से ही रंग- गुलाल का उडना शुरू हो जाएगा। लोग प्रेम के साथ एक दुसरे को रंग लगाएंगे। पंडित शर्मा के अनुसार प्रतिवर्ष होलिका दहन प्रकृति और पर्यावरण संरक्षण के लिए किया जाता है। शास्त्रो के अनुसार ढुंढा नामक राक्षसी प्राणियों को पीडा पहुंचाया करती थी। उसके प्रभाव से अन्न, गेहुू, चना जौ आदि की फसलो को किडे नुकसान पहुचाते थे। पीडित लोग एकत्रित हुएं और तृणकष्ठ की विशाल ज्वाला से उस राक्षसी को भयभीत कर दिया। राक्षसी उस क्षेत्र से पलायन कर गई और उस क्षेत्र का सुरक्षा मिली तभी से होलिका दहन प्रारंभ हुआ। संयोग से इसी पूर्णिमा में होलिका ने जलती हुई ज्वाला में भक्त प्रहलाद को लेकर प्रवेश किया और होलिका जल गई व प्रहलाद बच गया।

एकता और प्यार का यह त्यौहार होली इस बार भी बडी धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। नगर में होलिका दहन को लेकर गली- मोहल्लो से लेकर चैराहो तक तैयारीयां की गई है। आज शाम से नगर के विभिन्न स्थानो पर साउण्ड के साथ ही होलि के गीत सुनाई देने लगेंगे। होली का त्यौहार सभी के जीवन मे बहुत सारी खुशियॉ और रंग भरता है। यह लोगो के बीच एकता और प्यार लाता है। इसे प्यार का त्यौहार भी कहा जाता है। यह एक पारंपरिक और सांस्कृतिक हिंदू त्यौहार है। जो प्राचीन समय से पुरानी पीढियों द्वारा मनाया जाता रहा है और प्रत्येक वर्ष नई पीढी द्वारा इसका अनुसरण किया जा रहा है। इस दिन लोग लाल रंग और लाल गुलाल का प्रयोग करते है जो एक दूसरे के प्यार और स्नेह का भी प्रतीक हैं।


यहा होगा होलिका दहन
नगर के प्रमुख स्टैट बैंक चैराहा, श्रीराम मंदिर धर्मशाला प्रांगण, जुनी कचहरी, सत्यनारायण गली, इतवारीया बाजार, मैना रोड ,अयोध्या बस्ती, सिंचाई विभाग स्थित श्रीमनकामनेश्वर महादेव मंदिर, हरीनगर कालोनी, छोटा जीन क्षेत्र, पुलिस कालोनी, नवीन बस स्टेण्ड, जामुनिया रोड सहीत अन्य कालोनियो एवं ग्रामीण क्षैत्रो मे देर रात्रि मे शुभ मुर्हुत मे होलिका दहन किया जाएगा।


तहसीलदार, एसडीओपी व टीआई ने किया निरीक्षण
आचार संहिता के दौरान ही रमजान महिना भी चल रहा है और रंगों का त्योहार होली का पर्व मनाया जाएगा। आज रात्रि में होली की पूजा की जाकर दहन किया जाएगा कल सोमवार को धुलेंडी पर एक दूसरे को रंग गुलाल लगाया जाएगा इस दौरान कोई अप्रिय घटना न हो इसके लिये एसडीएम के निर्देश पर तहसीलदार विजय सेनानी, एसडीओपी देवनारायण यादव व टीआई गगन बादल ने सभी होलिका दहन स्थानों का निरीक्षण किया।

होलिका दहन का शुभ मुहर्त

आज के दिन भद्रा की पूंछ शाम 06:33 बजे से शाम 07:53 बजे तक है, वहीं भद्रा का मुख शाम 07:53 बजे से रात 10:06 बजे तक है. होलिका दहन का शुभ मुहूर्त 24 मार्च को रात 11:13 बजे से रात 12:27 बजे तक रहेगा.

malwakhabar
Author: malwakhabar

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!