इंदौर। आज सुबह महाकाल मंदिर में भस्म आरती के दौरान गर्भगृह में आग लग गई थी। हादसे में मंदिर के मुख्य पुजारी समेत कई पुजारी और श्रद्धालु बुरी तरह झुलस गए थे। जानकारी यह सामने आई कि हादसे के रहते मंदिर का नंदी हॉल खाली कराया गया। इस घटना में घायल कुछ पुजारियों को अरबिन्दो हॉस्पिटल इंदौर में भर्ती कराया गया है। सीएम मोहन यादव व केबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने घायल पुजारियों से मुलाकात उनके जल्द ही स्वस्थ होने की कामना की।सीएम यादव ने कहा की उज्जैन में महाकालेश्वर मंदिर के गर्भगृह में भस्म आरती के दौरान हुई दुर्घटना से मन आहत है। गृह मंत्री अमित शाह ने भी सीएम मोहन यादव को फोन किया है और मामले की जानकारी ली है। डीएम को मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं। सीएम ने डॉक्टरों को समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। सरकार घायलों के साथ है। बाबा महाकाल से सभी घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना है।

