Search
Close this search box.

November 15, 2024 1:46 am

Search
Close this search box.

आगर: अपर मुख्य सचिव भारद्वाज ने किया जिले के उपार्जन केन्द्रों का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा निर्देश

आगर। खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की अपर मुख्य सचिव श्रीमती स्मिता भारद्वाज ने आज शुक्रवार को क्षेत्र के वेयरहाउसो का निरीक्षण किया और इन पर समर्थन मूल्य की गेंहू खरीदी के लिये बनाए गए उपार्जन केन्द्रों का निरीक्षण कर संस्था प्रबन्धको से चर्चा की। इस दोरान कलेक्टर राघवेंद्र सिह, सुसनेर SDM मिलिंद ढोके, तहसीलदार प्रीति भिंसे, जिला उपार्जन समिति के सदस्य जी एल बोरसीया मोजूद रहे।

अपर मुख्य सचिव श्रीमती भारद्वाज ने सर्वप्रथम मां बगलामुखी पीतांबरा पीठ नलखेड़ा पहुंचकर दर्शन किए गए। तत्पश्चात सुईगांव स्थित उपार्जन केंद्र व श्री श्याम वेयर हाउस का निरीक्षण कर उपस्थित किसानों से चर्चा की गई। किसानों को समझाईश दी कि गेहूं साफ-सफाई कर केंद्र पर लाए एवं शत-प्रतिशत गेहूं का छलना लगवाएं। साथ ही संस्था प्रमुख को निर्देश दिए कि एफएक्यू गेंहू खरीदने के निर्देश दिए । उन्होंने किसानों की बेचे गए गेहूं की राशि के भुगतान करने के निर्देश संबंधित विभाग को दिए । साथ ही गेहूं खरीदी का कार्य कर रही स्वयं सहायता समूह मां बिजासन स्वयं सहायता समूह की उपस्थित महिलाओं से चर्चा की गई । इस अवसर पर कलेक्टर श्री राघवेंद्र सिंह भी उपस्थित रहे।
अपर मुख्य सचिव श्रीमती भारद्वाज ने गवलीपुरा आगर में संचालित शासकीय उचित मूल्य दुकान का आकस्मिक निरीक्षण कर उचित मूल्य दुकान पर आवश्यक निर्धारित बोर्ड, स्टॉक रजिस्टर एवं स्टॉक में पाए गए गेहूं एवं चावल की क्वालिटी का परीक्षण किया। साथ ही दुकान पर उपस्थित उपभोक्ताओं से राशन प्राप्त होने संबंधित फीडबैक लिया गया।


उक्त भ्रमण के दौरान अपर कलेक्टर आरपी वर्मा, एसडीएम सुसनेर श्री मिलिंद ढोके, एसडीएम आगर श्री सर्वेश यादव, श्रीमती प्रीति भिसे तहसीलदार नलखेड़ा, जिला उपार्जन समिति के सदस्य श्री जी एल बोरसीया जिला आपूर्ति अधिकारी, श्री अशोक शर्मा शाखा प्रबंधक वेयरहाउस कॉरपोरेशन श्री महेश चौधरी जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम, श्री एनएस भाटी उपायुक्त सहकारिता, श्री एन एस मुवेल , आनंद चंगोड कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी , राजस्व निरीक्षक नलखेड़ा विक्रमसिंह उईके आदि उपस्थित रहे।

malwakhabar
Author: malwakhabar

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!