सुसनेर। गुरूवार को छोटा जीन में बांगड परिवार के द्वारा शिव परिवार की प्राण प्रतिष्ठा करने के लिए कलश यात्रा निकाली गई। जिसकी शुरूआत श्री मनकामनेश्वर महादेव मंदिर से की गई जिसमें शामिल भगवान का नगर भ्रमण हुआ और पूजन आह्वान हुआ। कलश यात्रा डाक बंगला रोड से होते हुएं बागंड परिवार के निवास पर पहुंची यहां पर वट वृक्ष के नीचे शिव परिवार की प्रतिमाओ की प्राण प्रतिष्ठा करने हेतु 5 दिवसीय महोत्सव की शुरूआत की गई। इसके चलते प्रथम दिवस भगवान की प्रतिमाओं की जलाधिवास की क्रिया सम्पन्न हुई। पुजन की क्रिया यज्ञाचार्य पंडित गोविन्द शर्मा के द्वारा सम्पन्न करवाई गई। शुक्रवार को देव आह्वान, पूजन, अग्नि स्थापना और फूलपत्राधिवास की क्रिया सम्पन्न करवाई गई। 5 दिनो तक विधिविधान से वैदिक मंत्रोच्चार से सारी धार्मिक क्रियाएं सम्पन्न करवाने के पश्चात शिव परिवार के अन्तर्गत शिवलिंग, माता पार्वती, कार्तिकेय, गणेशजी और नंदी महाराज की प्रतिमा स्थापित होगी।