सुसनेर। आज मंगलवार को श्री हनुमान जन्मोत्सव का पर्व सुसनेर प्रखण्ड में बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। इसके चलते श्री खेड़ापति हनुमान मठ मन्दिर में हनुमानजी का आकर्षक श्रृंगार कर संगीतमय सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया तो वही चिंताहरण हनुमान मंदिर में महायज्ञ में विश्व शांति की मंगल कामनाओ के साथ दम्पतियों द्वारा आहूतिया दी गई। नगर समेत ग्रामीण अंचल के हनुमान मन्दिरो में केसरीनन्दन का आकर्षक श्रृंगार कर महाआरती भी की गई।
मठ समिति अध्यक्ष रामसिंह कांवल की ओर से मंगलवार प्रातः 8 बजे हनुमानजी महाराज का विशेष श्रृंगार किया गया। उसके पश्चात हवन प्रारम्भ किया गया जिसकी पूर्णाहुति ओर श्रृंगार आरती प्रातः साढे दस बजे की गई। एवं दोपहर 12 बजे से श्रीराम चरित मानस सुंदरकांड समिति ग्राम भैंसोदा के गायक मंडली के सदस्यगण दिनेश कुमार सोनी, गोपाल पाटीदार, गोपाल राव, नारायण पाटीदार, पवन पाती ने एक से बढ़कर एक भजनों के माध्यम से सुंदरकांड की चौपाइयों का संगीतमय रूप से प्रस्तुत किया गया।
साउंड सिस्टम पवन पाटीदार भैसोंदा की उत्तम साउंड व्यवस्था रही। दोपहर 3 बजे सुंदरकांड की समाप्ति के पश्चात महाआरती एवं महाप्रसादी का वितरण किया गया।