Search
Close this search box.

November 15, 2024 4:45 am

Search
Close this search box.

नलखेड़ा: सेमलखेड़ी में नव मतदाताओं का सम्मान व कलश यात्रा का आयोजन, कलेक्टर बोले- कोई भी मतदाता मताधिकार से वंचित न रहे

नलखेड़ा। कोई भी मतदाता अपने मताधिकार से वंचित न रहे बूथ लेवल अवेयरनेस ग्रुप के सदस्य यह प्रयास करें, मतदान के दिनांक एवं समय प्रत्येक मतदाता को पता हो, इस हेतु दीवार लेखन, पर्ची वितरण, पीले चावल देकर आमंत्रण, मतदान दिवस से तीन दिन पूर्व से मुनादी करवाना जैसे कार्य बीएजी के लोग करें एवं गत चुनाव के मतदान से अधिक मतदान लोकसभा निर्वाचन में हो, यह प्रयास करें, यह बात कलेक्टर राघवेंद्र सिंह द्वारा ग्राम पंचायत सेमलखेड़ी जनपद पंचायत नलखेड़ा में आयोजित मतदाता जागरूकता कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहीं।


कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत हरसिमरनप्रीत कौर अनुविभागीय अधिकारी मिलिंद ढोके जिला स्वीप नोडल ओ.पी. विजयवर्गीय मुख्य कार्यपालन अधिकारी आर.के. बक्तरिया उपस्थित थे।


कार्यक्रम शुरुआत के पूर्व महिलाओं द्वारा मतदाता जागरूकता हेतु ग्राम में कलश यात्रा निकाली गई, जिसका शुभारंभ कलेक्टर श्री सिंह द्वारा किया गया एवं पूरे ग्राम में अतिथियों सहित ग्रामीणों द्वारा यात्रा के साथ भ्रमण किया। कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर श्री सिंह द्वारा सबसे वरिष्ठ मतदाता एवं नव मतदाताओं को पुष्प माला पहनाकर स्वागत् किया एवं मतदाता पर्ची प्रदान कर अभियान का शुभारंभ किया।


कार्यक्रम स्थल पर सेल्फी बूथ लगाया गया था, जहां पर ग्रामीणों द्वारा सेल्फी ली गई। महेश कुलश्रेष्ठ एवं समूह द्वारा मतदाता जागरूकता गीतों के माध्यम से मतदाताओं से शत-प्रतिशत मतदान की अपील की गई। अंत में सभी उपस्थितजन को नैतिक मतदान की शपथ कलेक्टर सिंह द्वारा दिलाई गई। संचालन श्री ओपी विजयवर्गीय द्वारा किया, आभार श्री आर.के. बकतरिया द्वारा माना गया।

malwakhabar
Author: malwakhabar

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!